Begin typing your search above and press return to search.

Employees News: फेडरेशन का आंदोलन उफान पर, 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद हड़ताल, संभागवार बैठकों का ऐलान

Employees News: छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने कलम बंद हड़ताल का ऐलान किया है...

Employees News: फेडरेशन का आंदोलन उफान पर, 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद हड़ताल, संभागवार बैठकों का ऐलान
X
By Sandeep Kumar

Employees News: रायपुर। कर्मचारी फेडरेशन का आंदोलन उफान पर है। फेडरेशन ने पहले ही 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद हड़ताल का ऐलान किया है। इसी क्रम में अब संभागवार बैठकों का ऐलान किया गया है। यह बैठक 13 दिसंबर दुर्ग से शुरू होगी।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की तरफ से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। प्रथम चरण में 16 जुलाई 2025 को जिला कलेक्टरों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया था।

22 अगस्त 2025 को फेडरेशन के नेतृत्‍व में कलम बंद-काम बंद आंदोलन के तहत सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही ज्ञापन भी सौंपा गया था।

सरकार की अनदेखी से कर्मचारियों में नाराजगी

संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि फेडरेशन की तरफ से “मोदी की गारंटी” के तहत किए गए वादों को पूरा करने की मांग की जा रही है। इसके लिए आंदोलन के माध्यम से लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा है। इसके बावजूद अब तक निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी काफी आक्रोशित हैं।

बदली गई हड़ताल की तारीख

फेडरेशन की प्रांतीय कोर कमेटी की 19 नवंबर 2025 को हुई बैठक में 22 से 24 दिसंबर तक (तीन दिवसीय) निश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया था । अब इस निश्चितकालीन आंदोलन को 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (तीन दिवसीय) करने का निर्णय लिया है।

संभाग स्तरीय बैठक सूचना

फेडरेशन से 29 से 31 दिसंब तक घोषित हड़ताल को सफल बनाने के लिए संभाग स्‍तरीय बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

दुर्ग संभाग–13 दिसंबर, स्थान – दुर्ग

बिलासपुर संभाग–18 दिसंबर,स्थान–बिलासपुर

सरगुजा संभाग–19 दिसंबर स्थान–सूरजपुर

रायपुर संभाग–20 दिसंबर स्थान–रायपुर

बस्तर संभाग–21 दिसंबर स्थान–दंतेवाड़ा

इन बैठकों में फेडरेशन से संबद्ध सभी प्रांत अध्यक्ष/महामंत्री,संभाग के समस्त पदाधिकारीगण, जिला संयोजक/महासचिव शामिल होंगे।

फेडरेशन की प्रमुख मांगों में शामिल हैं

1️⃣ केंद्र सरकार के समान कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता (DA) लागू किया जाए।

2️⃣ DA एरियर्स की राशि कर्मचारियों के GPF खाते में समायोजित की जाए।

3️⃣ सभी कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।

4️⃣ लिपिकों, शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।

5️⃣ प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ दिया जाए।पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाए।

6️⃣ सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाए।नगरीय निकाय के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति दिया जाए।

7️⃣ अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथिलीकरण की जाए।

8️⃣ प्रदेश में कैशलेश सुविधा लागू की जाए।

9️⃣ अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस की जाए।

🔟 दैनिक,अनियमित,संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने।

1️⃣1️⃣ सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जावे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story