Employee News: डीए समेत 11 सूत्रीय मांगो को लेकर काम बंद कलम बंद आंदोलन, प्रदर्शन को सफल बनाने नवा रायपुर में फेडरेशन की बैठक सम्पन्न
Employee News:छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने 11 सूत्रीय मांगोे को लेकर काम बंद कलम बंद आंदोलन को सफल बनाने नवा रायपुर में बैठक की।

Employee News: रायपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 29, 30 एवं 31 दिसंबर को प्रस्तावित “काम बंद–कलम बंद” आंदोलन को सफल बनाने फेडरेशन जिला शाखा नवा रायपुर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रांतीय संयोजक आदरणीय कमल वर्मा ने आंदोलन की तैयारी की समीक्षा करते हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रणनीति एवं कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी तथा एकजुटता के साथ आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने आंदोलन को सफल बनाने हेतु सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की और 29, 30 एवं 31 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों में हड़ताल को सफल बनाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन नवा रायपुर के संरक्षक एवं संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू ने बैठक में उपस्थित समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से कमल वर्मा (प्रांतीय संयोजक), जय कुमार साहू (संरक्षक नवा रायपुर फेडरेशन), संतोष कुमार वर्मा (संयोजक नवा रायपुर), नंदलाल चौधरी (उपाध्यक्ष राजपत्रित संघ), पी.एल. सहारा, बजरंग प्रजापति,कांति सूर्यवंशी (उप संयोजक), जागेश्वर भट्ट (अध्यक्ष वन मुख्यालय अरण्य भवन), मीनू दास, आर.डी. मेहरा (राजपत्रित संघ), सोनाली तिड़के (संयोजक महिला प्रकोष्ठ), संजीत शर्मा (महासचिव), राजेश ठक्कर, कुमार वर्मा (उपाध्यक्ष), जवाहर यादव (जिला अध्यक्ष लिपिक संघ), जितेन्द्र बिस्वाल, आकाश त्रिपाठी (प्रवक्ता), महेन्द्र साहू (अध्यक्ष वाहन चालक संघ), सुरेश ढीढी (अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ) सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
