Employee News: डीए समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, फेडरेशन के आन्दोलन को गजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन का समर्थन, बोले-...
Employee News: छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ की बैठक में हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी–अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रस्तावित हड़ताल का संघ द्वारा पूर्ण समर्थन देंगे...

Employee News: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक इंद्रावती भवन में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी–अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रस्तावित हड़ताल का संघ द्वारा पूर्ण समर्थन किया जाएगा।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के शासकीय सेवक मोदी की गारंटी के अंतर्गत घोषित महंगाई भत्ता (डीए) एवं डीए एरियर्स सहित अन्य प्रमुख मांगों के संबंध में विगत दो वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे हैं। मांगें पूरी न होने के कारण शासकीय सेवकों को आंदोलन के मार्ग पर जाना पड़ रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेशभर के राजपत्रित अधिकारियों में फेडरेशन के आंदोलन को लेकर काफी उत्साह है। शासन के उपेक्षापूर्ण रवैए से अधिकारियों में काफी असंतोष है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रदेशभर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इस आंदोलन में तन, मन और धन से सहयोग प्रदान करें, ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों की जायज मांगों को मजबूती के साथ शासन के समक्ष रखा जा सके।
बैठक में पूषण साहू, दिलदार सिंह मरावी, डॉ के. के. ध्रुव ध्रुव, पी एल सहारा, अविनाश तिवारी राजकुमार कुर्रे, जे आर रावटे, प्रमोद जैन,सुनील कुमार उपाध्याय, पूर्ण लाल पुसरिया, एस वी साव, प्रतीक साहू, राकेश यादव, एस के साहू डी के रवि, मुकेश साहू सहित भारी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
