Begin typing your search above and press return to search.

ED Raid: रायपुर में ईडी ने गौरव मेहता के ठिकानों पर मारा छाप, क्रिप्टो करेंसी का मामला

ED Raid:PMLA प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ED ने बिटकाइन मामले में गौरव महेत के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं। अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टो करेंसी घोआले की जांच में मदद की थी।

ED Raid: रायपुर में ईडी ने गौरव मेहता के ठिकानों पर मारा छाप, क्रिप्टो करेंसी का मामला
X
By Radhakishan Sharma

ED Raid: रायपुर। राजधानी रायपुर में ED की बड़ी कार्रवाई चल रही है। क्रिप्टो करेंसी मामले में ईडी ने गौरव मेहता के ठिकानों पर दबिश देते हुए छापामार कार्रवाई की है। पूरा मामला बिटकाइन से जुड़ा हुआ है। इस मामले में गौरव का नाम सामने आने के बाद ईडी एक्शन मोड पर है।

गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करता है। यह कंसल्टेंसी महाराष्ट्र की पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टो करेंसी घोटाले की चल रही जांच में मदद कर रही थी। मंगलवार को पूर्व आईएएस रविंद्रनाथ पाटिल ने दावा किया था कि गौरव मेहता से सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था। महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में उपयोग के लिए बिटकाइन नकद की मांग की थी।

0 PMLA के तहत हो रही कार्रवाई

ईडी ने राजधानी रायपुर स्थित मेहता के ठिकानों पर पीएमएलए के प्रावधानों के तहत छापामार कार्रवाई की है। जो अब भी जारी है।

इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमाई हुई है। राजधानी से लेकर समूचे छत्तीसगढ़ में भी ईडी की इस कार्रवाई की चर्चा छिड़ी हुई है।

0 भाजपा ने लगाया था आरोप

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने एनसीपी शरद पवार की नेता एवं बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर विधानसभा चुनाव में अवैध रूप से बिटकाइन के इस्तेमाल का आरोप लगाया था। भाजपा के नेताओं ने आरोपों की पुष्टि के लिए आडियो रिर्काडिंग जारी किया था जिसमें सुप्रिया सुलेकी आवाज होने का आरोप लगाया है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story