Begin typing your search above and press return to search.

E-Challan Fraud: CG में ई-चालान के नाम पर धोखाधड़ी, परिवहन विभाग ने आम नागरिकों को किया सतर्क, बोले-लिंक पर क्लिक न करें...

E-Challan Fraud: छत्तीसगढ़ में ई-चालान के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग ने आम नागरिकों को सतर्क किया है। साथ ही अनजान मैसेज लिंक एपीके फाइल या निजी मोबाइल नंबर से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करने ki सलाह दी गई है...

E-Challan Fraud: CG में ई-चालान के नाम पर धोखाधड़ी, परिवहन विभाग ने आम नागरिकों को किया सतर्क, बोले-लिंक पर क्लिक न करें...
X
By Sandeep Kumar

E-Challan Fraud: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीओ ई-चालान से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी परिवहन विभाग की वेबसाइट का नकली (क्लोन) पेज बनाकर लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने के नाम पर डराने वाले संदेश भेज रहे हैं। इन संदेशों में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते से पैसे चोरी हो रहे हैं। और यातायात विभाग के अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान मैसेज लिंक एपीके फाइल या निजी मोबाइल नंबर से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। ऐसे लिंक पूरी तरह फर्जी हो सकते हैं।

वास्तविक ई-चालान की जानकारी और भुगतान के लिए केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in का ही उपयोग करें। वेबसाइट पर जाकर “Pay Online” विकल्प पर क्लिक करें, फिर चालान नंबर और कैप्चा कोड भरकर “Get Detail” पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर चालान का पूरा विवरण देखा जा सकता है।

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यातायात पुलिस या परिवहन विभाग द्वारा जब भी ई-चालान किया जाता है, उसकी सूचना केवल इसी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है। परिवहन विभाग नागरिकों से अपील है कि कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाइन भुगतान न करें और अपने बैंक खाते से जुड़े लेन-देन में पूरी सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार के फर्जी कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

परिवहन और यातायात विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों से अपील है कि कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाइन भुगतान न करें और अपने बैंक खाते से जुड़े लेन-देन में पूरी सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार के फर्जी कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story