Begin typing your search above and press return to search.

Durg University Website Hacked: दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, हैकर ने पीएम मोदी को दी गालियां, लिखा "पाकिस्तान जिंदाबाद’"

Durg University Website Hacked:

Durg University Website Hacked: दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, हैकर ने पीएम मोदी को दी गालियां, लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद’
X
By Neha Yadav

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट एक बार फिर हैक (Hemchand Yadav University website Hack) हो गई. सोमवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक कर ली. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दी. साथ ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

पाकिस्तानी हैकर्स ने किया हैक

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी हैकर्स ने दुर्ग जिले में स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.durguniversity.ac.in/ को हैक किया. वेबसाइट को हैक करने के बाद हैकर्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखे हुए पोस्टर्स पोस्ट किये. उन्होंने वेबसाइट पर भारत का मजाक उड़ाया.

वेबसाइट के हैक होने की जानकारी तब लगी जब छात्रों ने वेबसाइट खोली. वेबसाइट में पाकिस्तान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट नजर आये. जिसका स्क्रीनशोर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी गयी. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना साइबर टीम को दी. और इससे ठीक गया है.

पहले भी हो चूका है हैक

यूनिवर्सिटी के वेबसाइट के हैक होने से हड़कंप मच गया है. यह पहली बार नहीं हुआ है. तीसरे महीने तीसरी घटना है. इससे पहले 7 जुलाई 2025 और 7 सितंबर 2025 को हैक हुआ था. इस घटना से सुरक्षा इंतजाम पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. आखिर बार बार हो रहे हैकिंग के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सुरक्षा इंतजाम को लेकर काम क्यों ही कर रही है.

बता दें, वेबसाइट की जिम्मेदारी निजी एजेंसी के पास है ऐसे में मानना है जब तक किसी सक्षम सरकारी एजेंसी को वेबसाइट की जिम्मेदारी नहीं दी जाती है, ऐसी घटना बार बार होती रहेगी. साथ ही हैकिंग से बचने के लिए सिक्योरिटी और बैकअप सिस्टम को बदलने की जरूरत है. ताकि इस घटना को रोका जा सके.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story