Durg Teacher Suspended News: मतदाता सूची में एसपी का नाम नहीं, शिक्षक सहित तीन कर्मचारी निलंबन...
Durg Teacher Suspended News: निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों की लापरवाही के चलते पुलिस अधीक्षक वोट नहीं डाल पाए। मतदान केंद्र से पत्नी के साथ वापस लौटना पड़ा। इसे चूक कहें या फिर लापरवाही। जिला प्रशासन ने इस लापरवाही के लिए शिक्षक सहित तीन कर्मचारियों का निलंबित कर दिया है

Durg Teacher Suspended News: दुर्ग। मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण नगर निगम दुर्ग के चुनाव में एसपी जितेंद्र शुक्ला और उनकी पत्नी मतदान नहीं कर पाए। एसपी शुक्ला अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था। इससे वे मतदान से वंचित रह गए। शिकायत पर मतदाता सूची तैयार करने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक सहित तीन कर्मियों को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
नगर निगम के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए जेआरडी आत्मानंद स्कूल दुर्ग के शिक्षक रामकुमार मर्सकोले, नगर निगम दुर्ग के सहायक राजस्व निरीक्षक विनीत वर्मा और उप अभियंता हरिशंकर साहू की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान के दौरान मतदाता सूची में बड़ी संख्या में लोगों के नाम गायब रहने की शिकायत रही। एसपी जितेंद्र शुक्ला व पत्नी को मतदान केंद्र से बिना मतदान के ही लौटना पड़ा।
कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन कार्य में पदीय दायित्व में लापरवाही मानते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक मर्सकोले बीईओ आफिस दुर्ग और सहायक राजस्व अधिकारी विनीत वर्मा और नगर निगम दुर्ग के उप अभियंता हरिशंकर साहू नगर निगम रिसाली में अटैच रहेंगे।
तीनों कर्मियों को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। नगर निगम के ही कर्मी शुभम गोईर के खिलाफ भी निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला है। ड्यूटी आदेश का उल्लंघन करते हुए दायित्व का निर्वहन नहीं किया। कलेक्टर ने उक्त कर्मी के निलंबन का अनुमोदन कर दिया है।