Durg Suicide News: इलेक्ट्रीशियन ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, पेड़ से लटकी मिली लाश, प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला होने का शक
Durg Suicide News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फार्मेसी की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दुर्ग जिले से भी आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक युवक ने फांसी लगालर सुसाइड कर (Durg Suicide News) लिया. बुधवार की सुबह - सुबह युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

Durg Suicide News
Durg Suicide News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फार्मेसी की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दुर्ग जिले से भी आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक युवक ने फांसी लगालर सुसाइड कर (Durg Suicide News) लिया. बुधवार की सुबह - सुबह युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
युवक ने की आत्महत्या
यह पूरा मामला जिले के पाटन थाना क्षेत्र का है. घटना 29 अक्टूबर बुधवार की है. बुधवार की सुबह पंचायत पंदर के खेल मैदान में पेड़ से एक युवक की लाश लटकी मिली. मृतक की पहचान ग्राम कुम्हली का रहने वाले अरुण कुमार साहू (22 साल) के रूप में हुई है.
रायपुर में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था
जानकारी के मुताबिक़, अरुण कुमार साहू (24 वर्षीय) जामगांव के कुम्हली का रहने वाला था. उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी. वह रायपुर में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. उसके परिवार में मां और एक बहन हैं. उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. करीब पांच-छह साल पहले उसके पिता ने आत्महत्या की थी.
28 अक्टूबर की दोपहर घर से निकला फिर नहीं लौटा
अरुण कुमार साहू त्योहार मनाने के लिए अभी अपने अपने गांव आया हुआ था. वह लेकिन किसी से बात नहीं करता था. अकेले ही रहता था. दिनभर मोबाइल में बीजी रहता था. 28 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे वह घर से निकला. लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा.
अगली दिन पेड़ से लटकी मिली लाश
अरुण कुमार ने अपने गांव से करीब 18-20 किलोमीटर दूर जाकर पंचायत पंदर के खेल मैदान में बरगद के पेड़ से फांसी लगाकर जान देदी. इधर उसके घर वालो और पड़ोसियों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन ककुछ आता नहीं चला. वहीँ, अगले दिन यानी आज ग्रामीणों को खेल मैदान पेड़ से लटकी युवक की लाश मिली.
प्रेम-प्रसंग की जताई जा रही संभावना
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पेड़ के नीचे से युवक का मोटरसाइकिल, पर्स समेत अन्य सामान मिला है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस युवक मोबाइल फोन को जब्त कर उसकी भी जांच की जा रही है. जिसके बाद कुछ पता चल पायेगा.
