Durg Suicide News: पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में कैदी ने की खुदकुशी...चादर से बनाया फंदा, फिर लगाईं फांसी
Durg Suicide News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आत्महत्या का मामला सामने आया है. केंद्रीय जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर सुसाइड(Durg Suicide News) कर लिया. कैदी ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था.

Durg Suicide News
Durg Suicide News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आत्महत्या का मामला सामने आया है. केंद्रीय जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर सुसाइड(Durg Suicide News) कर लिया. कैदी ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान किशुन साहू के रूप में हुई है. किशुन साहू धमधा क्षेत्र के देवरी गांव का रहने वाला था. किशुन साहू साल 2024 से हत्या के केस में कैदी जेल में था. उसपर अपनी पत्नी कविता साहू की हत्या का आरोप था. 19 अप्रैल 2024 को कैदी किशुन साहू का पत्नी से किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ था. विवाद के बाद अपनी पत्नी कविता साहू की गला घोंट कर जान ले ली थी. ह्त्या के बाद उसने खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तब से वो जेल में बंद था.
जेल में बंद कैदी ने किया सुसाइड
वहीँ, अब उसने सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 20 में जान दे दी. किशुन साहू ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उसने बेड सीट से फंदा बनाया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसका शव बैरक नंबर 20 के शौचालय में फांसी के फंदे पर लटका मिला है. बताया जा रहा है कुछ दिन से उसकी तबीयत खराब थी. जेल में ही उसका इलाज चल रहा था.
पद्मनाभपुर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. कैदी का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. उसने खुदकुशी क्यु की. अभी इसका पता नहीं चल सका है. फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है.
