Durg SDM News: भाजपा युवा मोर्चा के नेता की दबंगई! SDM से किया दुर्व्यव्हार, गालियाँ देते हुए की धक्का-मुक्की, फिर...
Durg SDM News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली है. भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने एसडीएम से अभद्रता की. उनसे गाली-गलौज किया. इतना ही नहीं एसडीएम से धक्का मुक्की भी की.

Durg SDM News
Durg SDM News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली है. भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने एसडीएम से अभद्रता की. उनसे गाली-गलौज किया. इतना ही नहीं एसडीएम से धक्का मुक्की भी की.
भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने एसडीएम से की अभद्रता
मामला दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है. भाजपा युवा मोर्चा के नेता राकेश यादव और उनकी तीन दोस्तों पर भिलाई के छावनी एसडीएम हितेश पिस्दा(SDM Hitesh Pisda) के साथ गाली-गलौज ,अभद्रता और धक्का मुक्की करने का आरोप है. इस मामले में एसडीएम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है..
गाड़ी से टक्कर के बाद किया दुर्व्यव्हार
जानकारी के मुताबिक़, घटना गुरुवार की शाम को हुई है. एसडीएम भिलाई छावनी हितेश पिस्दा को 27 जुलाई को होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. एसडीएम इसके प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ऑब्जर्वर सूची लेने जा रहे थे. वे गाड़ी से पोटिया चौक पहुंचे थे. तभी उनकी टक्कर विद्युत नगर निवासी भाजयुमो नेता राकेश यादव से हो गयी.
भाजयुमो नेता राकेश यादव अपनी कार से राजनांदगांव की ओर से आ रहा था उनके साथ उनके दो साथी विद्युत नगर निवासी विपिन चावड़ा और कसारीडीह निवासी मनोज कुमार भी बैठे हुए थे. गाडी के टक्कर के बाद राकेश को गुस्सा आ गया. अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर एसडीएम से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे. उन्होंने से खूब दुर्व्यव्हार किया.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
इसकी शिकायत एसडीएम ने पद्मनाभपुर पुलिस थाना में की. एसडीएम की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 121 (1), 126, 221, 281, 296, 351(2), 3(5) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया.
