Durg Road Accident: CG में मां-बेटे की मौत...खड़े हाइवा से जा टकराई बाइक, बाल-बाल बचे स्कूटी सवार बाप-बेटे
Durg Road Accident: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक भीषण सड़क हादसा (Durg Road Accident) हुआ है। यहां बाइक सवार मां-बेटे खड़े हाइवा से जा टकराए। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार बाप-बेटे इस हादसे से बाल-बाल बच गए। उन दोनों को हल्की चोटें जरुर आई है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Durg Road Accident
Durg Road Accident: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक भीषण सड़क हादसा (Durg Road Accident) हुआ है। यहां बाइक सवार मां-बेटे खड़े हाइवा से जा टकराए। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार बाप-बेटे इस हादसे से बाल-बाल बच गए। उन दोनों को हल्की चोटें जरुर आई है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
मां-बेटे की मौत, बाप-बेटे घायल
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अहिवारा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां बाइक सवार मां-बेटे खड़े हाइवा से जा टकराए। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार बाप-बेटे बाल-बाल बच गए, हालांकि उन्हें हल्की चोट जरुर आई है। फिलहाल पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
पूणे से लौट रहा था परिवार
बताया जा रहा है कि बेमेतरा जिले के जामगांव में रहने वाले राजू साहू (40), अपनी पत्नी मालती साहू (35), दो बेटे राजेंद्र साहू (22) और जागेश्वर साहू के साथ पूणे मजदूरी का काम करने गया था। 9 जनवरी की शाम राजू अपने छोटे बेटे जागेश्वर के साथ स्कूटी में और उसकी पत्नी मालती बड़े बेटे राजेंद्र के साथ बाइक से लौट रहे थे।
हाइवा चालक के खिलाफ FIR दर्ज
9 जनवरी की रात 10 बजे के आसपास धमधा मेन रोड हाइवे पर एक हाइवा बिना इंडिकेटर या फिर किसी चेतावनी के खड़ा था। तभी अंधेरा होने के कारण बाइक सवार मां-बेटे हाइवा से जा टकराए। इस हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई और स्कूटी सवार बाप-बेटे भी हाइवा से जा टकराए, लेकिन वे दोनों बाल-बाल बच गए। घटना के बाद राजू ने हाइवा चालक के खिलाफ FIR दर्ज करवाया और पुलिस ने भी FIR दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
