Durg Police News: SSP की क्राइम मीटिंग: थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त हिदायत, पेंडिंग फाइल के निराकरण के लिए तय की डेडलाइन
SSP Ne Li Crime Meeting: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने आज जिले के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग (SSP Ne Li Crime Meeting) ली। इस दौरान उन्होंने प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए साल के अंत तक पेंडिंग फाइल के निराकरण के निर्देश दिए।

Durg Police News:
SSP Ne Li Crime Meeting: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने आज जिले के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग (SSP Ne Li Crime Meeting) ली। इस दौरान उन्होंने प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए साल के अंत तक पेंडिंग फाइल के निराकरण के निर्देश दिए।
साल के अंत तक लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश
बता दें कि SSP विजय अग्रवाल ने 14 दिसंबर को भिलाई सेक्टर-6 में स्थित पुलिस कण्ट्रोल रूम में थाना और चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक (क्राइम मीटिंग) ली। इस दौरान SSP ने साल के अंत तक लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सीसीटीएनएस में फॉर्म 5 की एंट्री कर एनसीआरबी में डाटा रिफ्लेक्ट के लिए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा है।
A-B नोटबुक पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश
SSP विजय अग्रवाल ने बीट आरक्षक और प्रधान आरक्षकों के A-B नोटबुक पर थाना प्रभारी को मॉनिटरिंग करने और इनफार्मेशन नोटबुक के साथ ऑब्जरवेशन नोटबुक में आवश्यक जानकारी दाखिल करने निर्देश दिए।
बदमाशों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई करने के निर्देश
इसी तरह निगरानी, गुण्डा बदमाशों पर लगातार निगाह रखने, इनके गतिविधियों की जांच किए जाने, अवैध कार्यों में संलिप्त आरोपियों की जानकारी हासिल कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और बाउंड ओवर की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। माइनर एक्ट से संबंधित अपराधों, ध्वनि प्रदूषण और कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई, शिकायतों का त्वरित निराकरण किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गय।
