Begin typing your search above and press return to search.

Durg Police News: अनुभव QR कोड लॉन्च: अब QR कोड से होगी पुलिस की रिपोर्टिंग, जनता दे सकेगी सीधा फीडबैक

Anubhav QR Code Launch: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग रेंज पुलिस ने आम नागरिकों की सुविधा और पुलिसिंग सेवाओं की गुनवत्ता में सुधार के लिए एक नई पहल अनुभव का शुभारंभ किया है। इसी पहल के अंतर्गत आज QR कोड लॉन्च (Anubhav QR Code Launch) किया गया है।

Durg Police News: अनुभव QR कोड लॉन्च: अब QR कोड से होगी पुलिस की रिपोर्टिंग, जनता दे सकेगी सीधा फीडबैक
X

Durg Police News

By Chitrsen Sahu

Anubhav QR Code Launch: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग रेंज पुलिस ने आम नागरिकों की सुविधा और पुलिसिंग सेवाओं की गुनवत्ता में सुधार के लिए एक नई पहल अनुभव का शुभारंभ किया है। इसी पहल के अंतर्गत आज QR कोड लॉन्च (Anubhav QR Code Launch) किया गया है।

नई पहल अनुभव के लिए QR कोड लॉन्च

दुर्ग रेंज पुलिस की ओर से नई पहल अनुभव का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य आम जनता और पुलिस के बीच पारदर्शिता, विश्वास के साथ ही संवाद को और सशक्त बनाना है। इसी पहले के अंतर्गत QR कोड भी लॉन्च किया है। थाना और चौकी में आने वाले हर व्यक्ति अब अपना अनुभव शेयर कर सकेंगे।

थाना और चौकी में मिलेगा QR कोड

बता दें कि बालोद पुलिस कार्यालय में शनिवार को पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग की पहल पर QR कोड लॉन्च किया गया। इस पहल के तहत अब दुर्ग रेंज के सभी थाना और चौकी में आने वाले हर व्यक्ति अब अपना अनुभव शेयर कर सकेंगे। इसके लिए हर थाना और चौकी में QR कोड लगाया गया है, जिसे स्कैन कर नागरिक ऑनलाइन फिडबैक फार्म भर सकेंगे ।

QR कोड स्कैन करते ही आएगा सरल सवाल

QR कोड को स्कैन करते ही आपके सामने कुछ सरल से सवाल आएंगे, जिनके उत्तर देकर नागरिक अपना अनुभव और सुझाव शेयर करेंगे। नागरिक बिना किसी झिझक के अपने अनुभव और सुझाव दे सके इसके लिए मोबाइल नंबर वैकल्पिक है। नागरिक की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने इस QR कोड को डिज़ाइन किया है।

पुलिस महानिरीक्षक और बालोद पुलिस अधीक्षक का आया बयान

पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने कहा कि जनता के अनुभव ही हमारी पुलिसिंग का वास्तविक आईना हैं। ‘अनुभव’ पहल से हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि जनता हमारी सेवाओं से कितनी संतुष्ट है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। हमारा लक्ष्य है पारदर्शी, संवेदनशील पुलिसिंग को और सशक्त बनाना। उन्होने अपील की कि जनहित की भावना से सभी अपना constructive feedback इस QR code के माध्यम से दें। वहीं बालोद पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने इसे पुलिस की जनता को प्रदाय की जाने वाले सेवाओं में बेहतरी की लिए सार्थक कदम बताया।


Next Story