Durg News: पिस्टल, कट्टा रखकर शराब की तस्करी, चार आरोपी गिरफ्तार...
Durg News: छत्तीसगढ़ में पिस्टल, कट्टा रखकर शराब बेचने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पिस्टल-कट्टा रख कर शराब की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी पव्वा, पिस्टल, कट्टा, नगदी और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में आपरेशन "विश्वास" के तहत नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पदमनाभपुर के कसारीडीह निवासी पवन कुमार कुर्रे अपने बड़े भाई विनोद कुर्रे, भांजा कृष्ण कुमार जोशी व साथी सूर्यदेव कोठारी के साथ मिलकर सभी पिस्टल, कट्टा रख कर शराब की तस्करी कर रहे है।
इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्रवाई की गई। आरोपी पवन कुमार कुर्रे के मकान की तलाशी लेने पर 93 पौवा देशी मशाला शराब बरामद किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया कि अपने बडे भाई विनोद कुर्रे, भांजा कृष्ण कुमार जोशी व साथी सूर्यदेव कोठारी के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बेच रहे थे। घर की तलाशी लेने पर आलमारी से 1 नग पिस्टल, जिन्दा कारतुस, 1 नग धारदार चाकू बरामद किया गया।
आरोपी विनोद कुर्रे के पास 1 मैग्जिन, 3 जिन्दा कारतुस व साथी सूर्यदेव कोठारी के पास से 1 नग देशी कट्टा जिन्दा कारतुस और कृष्ण कुमार जोशी के पास से शराब जब्त किया गया।
आरोपियो के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट, 25,27 आर्मस एक्ट, 112 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियो को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपी
1. पवन कुर्रे साकिन कसारीडीह दुर्ग
2. विनोद कुर्रे साकिन कसारीडीह दुर्ग
3. कृष्ण कुमार जोशी साकिन कसारीडीह दुर्ग
4. सूर्य देव कोठारी उर्फ़ गोपा साकिन पोटिया दुर्ग
