Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट...बार-होटल और DJ संचालकों को दिए जरूरी निर्देश, सुरक्षा में 600 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात

Naye Saal Ko Lekar Durg Police Alert: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट (Naye Saal Ko Lekar Durg Police Alert) मोड पर है। जिले में जहां एक ओर 600 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, तो वहीं इसी कड़ी में बार, रिसॉर्ट, होटल और DJ संचालकों की बैठक ली गई। इस बैठक में उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Durg News: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट...बार-होटल और DJ संचालकों को दिए जरूरी निर्देश, सुरक्षा में 600 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे तैनात
X

Durg News

By Chitrsen Sahu

Naye Saal Ko Lekar Durg Police Alert: दुर्ग: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट (Naye Saal Ko Lekar Durg Police Alert) मोड पर है। जिले में जहां एक ओर 600 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, तो वहीं इसी कड़ी में बार, रिसॉर्ट, होटल और DJ संचालकों की बैठक ली गई। इस बैठक में उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

नए साल के जश्न को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट

बता दें कि साल 2025 का आज आखिरी दिन है कल से नए साल 2026 की शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में 31 दिसंबर की रात होटल सहित कई जगहों पर नाइट पार्टी सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में नए साल के जश्न को लेकर दुर्ग पुलिस अलर्ट मोड में है। जिलेभर में 600 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं पुलिस की ओर से बार, रिसॉर्ट, होटल और DJ संचालकों की बैठक भी ली गई।

दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • जहां लोग इतट्ठा हो रहे हैं उन जगहों पर CCTV कैमरा लगवाने के निर्देश दिया है।
  • संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तत्काल देंगे।
  • DJ साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित समय और मापदंड के अनुसार, अनुमति प्राप्त कर करेंगे।
  • यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे इसके लिए होटल ढाबा रेस्टोरेंट बार, संचालकों को निर्देशित किया गया कि पार्किंग के लिए पूरी जगह पहले से चिन्हित करे।
  • हाईवे और रोड के किनारे वाहन पार्किंग न हो। साथ ही पार्किंग में व्यवस्था और सुरक्षा गार्ड रखेंगे।
  • होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और बार में अश्लील गाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
  • होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और बार में विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार का शार्ट सर्किट न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिये। साथ ही होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, बार में फायर सुरक्षा आडिट के साथ इलेक्ट्रिसिटी सुरक्षा आडिट कराया जाए।

600 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की लगी ड्यूटी

  • नए साल के जश्न को लेकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए 600 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
  • हर अनुविभाग में थानावार 70 जगहों पर फिक्स प्वाईंट ड्यूटी लगाई गई है।
  • थानों के निर्धारित पेट्रोलिंग के अलावा 9 और पेट्रोलिंग व्यवस्था की गई है।
  • अनुविभाग में 3 महिला के साथ ही 3 बाइक पेट्रोलिंग लगाई गई है।
  • जिन धार्मिक पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है वहां भी पुलिस व्यवस्था की गई है।

Next Story