Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: मतदाताओं को जागरूक करने जिला प्रशासन व पुलिस ने निकाली बाईक रैली, 100 प्रतिशत मतदान करने का किया आग्रह...

Durg News:

Durg News: मतदाताओं को जागरूक करने जिला प्रशासन व पुलिस ने निकाली बाईक रैली, 100 प्रतिशत मतदान करने का किया आग्रह...
X
By Sandeep Kumar

दुर्ग। 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक करने हेलमेट बाईक रैली का आयोजन जिला प्रशासन दुर्ग एवं पुलिस विभाग दुर्ग द्वारा किया गया। बाईक रैली को परिवार चौक से आईजी रामगोपाल गर्ग एवं ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर द्वारा स्वीप लिखा हुआ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाईक रैली परिवार चौक से सेक्टर 9, 32 बंगला तिराहा, वाई सेप ब्रिज, मालवीनगर चौक, राजेन्द्र पार्क चौक, उतई तिराहा, साई द्वार, जेल तिराहा, एमडी बंगला, पंथी चौक, डीपीएस चौक, मिराज तिराहा, सिविक सेन्टर होते वापस परिवार चौक पर समाप्त हुआ। रैली में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए।

आईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा द्वितीय चरण में हुए राजनांदगांव एवं कांकेर के चुनाव में मतो का प्रतिशत बढे होने पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में इसी प्रकार मत प्रतिशत बढाने हेतु मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करते हुए अधिक अधिक संख्या में चुनाव शामिल होने हेतु आग्रह किया गया।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी दुर्ग द्वारा कहा गया 7 मई को होने वाले तृतीय चरण के लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदाता अधिक से अधिक अपने मतो का प्रयोग करे और जिला प्रशासन के 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें।

एसपी जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा कहा कि लोकतंत्र में चुनाव सबसे बडा पर्व है लोगो अपनी जिम्मेदारी के साथ देश की जिम्मेदारी को समझते हुए वे मतदान करे और दूसरो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में मतो का प्रतिशत बढे।

संजय शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय द्वारा मत देना एक मतदाता का अधिकार है देशहित में उन्हे मत अवश्य देना चाहिए इसी प्रकार सडक पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करना उनकी जिम्मेदारी है ताकि वें स्वयं सुरक्षित रह सके। विगत वर्ष 2023 में छत्तीसगढ में लगभग 6 हजार सडक मौतो में 4 हजार दो पहिया वाहन चालक की मृत्यु हुई है, जो अधिकांश बिना हेलमेट की वजह से मृत्यु होना पाया गया यदि कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करता है तो सडक दुर्घटना में होने वाली मौत को 40 प्रतिशत को कम किया जा सकता है।

आज के इस बाईक रैली में जिला प्रशासन दुर्ग एवं पुलिस विभाग दुर्ग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी के साथ यंग इंडिया सामाजिक संस्थान, छत्रपति शिवाजी कॉलेज के छात्र, ट्राफिक वार्डन, एवं आम नागरिक शामिल हुए।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story