Begin typing your search above and press return to search.

Durg news: आईआईटी छात्र की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर मेडिकल ऑफिसर निलंबित

Durg news:-– आईआईटी भिलाई में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर में अध्यनरत छात्र की मौत के बाद विद्यार्थियों के लगातार प्रदर्शन और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करने में देरी का आरोप लगाने के बाद आईआईटी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को लापरवाही बरतने पर प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है।

Durg news: आईआईटी छात्र की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर मेडिकल ऑफिसर निलंबित
X
By Radhakishan Sharma

Durg दुर्ग। आईआईटी भिलाई के फर्स्ट ईयर के छात्र की मौत के मामले में आईआईटी भिलाई के मेडिकल ऑफिसर को कथित तौर पर लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है। फर्स्ट ईयर के छात्र की मौत के बाद छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया था और आधी रात तक के प्रदर्शन किया था इसके अलावा कैंडल मार्च निकालने की भी विद्यार्थियों की तैयारी थी जिसे भारी पुलिस बल उपस्थित कर किसी तरह रुकवाया गया।

मध्यप्रदेश के नर्मदा पुरम का रहने वाला सौमिल साहू आईआईटी भिलाई में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था। 11 नवंबर की सुबह आईआईटी कैंपस में उसकी तबीयत बिगड़ी फिर उसे इलाज के लिए सुपेला स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे चेक कर मृत घोषित कर दिया। दावा किया जा रहा है कि उसे मिर्गी है। पर परिजनों के अनुसार सौमिल साहू को ऐसी कोई बीमारी नहीं थी। 11 नवंबर की ही रात छात्र-छात्राओं ने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने और इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने तथा इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। देर रात 2 बजे तक छात्र-छात्राएं धरना देते रहे।

दूसरी तरफ परिजन छात्र सौमिल साहू के शव को लेकर अपने घर मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम रवाना हो गए। घटना के बाद हजारों छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए थे। उनका आरोप था कि कैंपस में किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है और समय पर सौमिल साहू को चिकित्सकीय सहायता नहीं मिलने के चलते उसकी मौत हुई है। व्यवस्थाओं में कमी को लेकर विद्यार्थियों ने आक्रोश जताया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने मैनेजमेंट से पारदर्शी जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी। छात्र-छात्राओं का कहना था कि पांचवा दीक्षांत समारोह तो मना लिया पर विद्यार्थियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई।

जेवरा सिरसा चौकी की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कल बुधवार की रात भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालने की तैयारी कर ली। पर आईआईटी प्रबंधन ने विद्यार्थियों को रोकने के लिए पुलिस बुला ली। पांच थाना प्रभारियों के साथ डेढ़ से दो सौ पुलिसकर्मी आईआईटी पहुंचे और विद्यार्थियों को कैंडल मार्च निकालने नहीं दिया। जिसके चलते भी विद्यार्थियों में आक्रोश फैला। देर रात तक आईआईटी में पुलिस बल तैनात रहा।

दूसरी तरफ बढ़ते विरोध छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए आईआईटी में मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थ डॉक्टर अतुल प्रकाश श्रीवास्तव को आईआईटी प्रबंधन ने छात्र सौमिल साहू ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा घटना की जांच किसी बड़े अधिकारी से करने के लिए एसएसपी से मांग करने की बात कही है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story