Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की हेरोइन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, 1.25 लाख कैश मिले

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Durg Crime News) की है. पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास 25 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गयी है.

Durg News: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख की हेरोइन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, 1.25 लाख कैश मिले
X
By Neha Yadav

Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Durg Crime News) की है. पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास 25 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की गयी है. साथ ही एक लाख भी मिला है.

जानकारी के मुताबिक़, थाना मोहन नगर पुलिस को तस्करी से सम्बंधित सूचना मिली थी. जिसमे बताया गया कि कुछ लोग कार मे सवार होकर मादक पदार्थ चिट्टा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थाना मोहन नगर क्षेत्र में घुम रहे है. सूचना पर थाना मोहन नगर एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने धमधा रोड सब्जी मंडी के पास घेराबंदी की और कार रोक कर तस्करों को पकड़ा.

उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से उनके पास से 246 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है. आरोपियों के पास से चार पहिया वाहन एवं नगदी रकम 1.25 लाख रुपए को जप्त किया गया है. कूल 31.25 लाख रूपये किया गया जप्त किये गए हैं.

पूछताछ में करने पर पता चला आरोपी चि‌ट्टा बेचने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने बड़े तस्कर गिरोह के सप्लाई चैन को ध्वस्त कर दिया. आरोपियों की पहचान जामुल निवासी उज्जवल सिंह उर्फ गोलू, (32 साल) जामुल, भिलाई निवासी मोन्टी अरोरा (32 साल), सुपेला निवासी रजत पाण्डेय (27 साल), भिलाई निवासी राहूल सिंह (32 साल), लोकेश कुमार ओगरे (26 साल) और खुर्सीपार निवासी जगतार सिंह (36 साल) के रूप में हुई है. सभी के खिलाफ 460/2025, धारा 21 (ख), 27 क एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

बता दें, अवैध मादक पदार्थों के विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु प्रतिबद्ध दुर्ग पुलिस व्दारा "ऑपरेशन विश्वास" अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story