Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: म्यूल अकाउंट खुलवाकर करोड़ों का अवैध लेन देन, दुर्ग पुलिस ने 8 आरोपी को किया गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से साइबर ठगी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. 27 आरोपियों द्वारा बंधन बैंक में खाता खोलकर इसका इस्तेमाल कर अवैध लेनदेन किया (Durg Bandhan Bank Fraud News) गया है. इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Durg News: म्यूल अकाउंट खुलवाकर करोड़ों का अवैध लेन देन,  दुर्ग पुलिस ने 8 आरोपी को किया गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी
X
By Neha Yadav

Durg Fraud News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से साइबर ठगी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. 27 आरोपियों द्वारा बंधन बैंक में खाता खोलकर इसका इस्तेमाल कर अवैध लेनदेन किया (Durg Bandhan Bank Fraud News) गया है. इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मामला सुपेला थाना का है. यहाँ बंधन बैंक के जरिये 27 खातों के जरिए 1 करोड़ 20 लाख 57 हजार 549 रुपये के अवैध लेनदेन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ख़ुर्शीपार, सुपेला, सेक्टर 4 और दुर्ग के हैं.

जानकारी के मुताबिक़, भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे “समन्वय ” पोर्टल से प्राप्त जानकारी का अनुसार बंधक बैंक के "म्युल एकाउंट" का इस्तेमाल सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि को खर्च करने, उपयोग करने व लेनदेन करने के लिये किया गया है. बंधन बैंक शाखा नेहरू नगर मे कुल 27 बैंक खाता द्वारा सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त कूल 1 करोड़ 20 लाख 57 हजार 549 रुपयो का अवैध रूप से लेन देन किया गया है.

इस मामले में पुलिस ने धारा 317(2), 318(4), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज कार्रवाई शुरू की और 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान रणजीत महानंद (24 साल) निवासी रावणभाठा सुपेला जिला दुर्ग, परमीला बाई (48 साल) थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग, के० आकाश राव (20 साल) निवासी भिलाई, विपिन कुमार सिरसाम (35 साल) निवासी भिलाई, मानवी बेरी (49 साल) निवासी भिलाई, आशीष गुप्ता पिता (42 साल), निवासी दीनदयाल कालोनी खम्हरिया, पिंकी कुर्रे (36 साल) निवासी मोहन नगर के रूप में हुई है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. जबकि अन्य खाता धारकों की तलाश की जा रही है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story