Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई! भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर सट्टा लगाते 12 लोगों को किया गिरफ्तार, लाखों का कैश बरामद

Durg News:

Durg News: CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई! भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पर सट्टा लगाते 12 लोगों को किया गिरफ्तार, लाखों का कैश बरामद
X
By Neha Yadav

Durg Satta News: दुर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला गया था. बुधवार को खेले गए दूसरे वन डे मैच पर दुर्ग जिले से सट्टेबाजी का मामला सामने आया (Durg Crime News) है. पुलिस ने भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेल रहे 12 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए और 15 नग मोबाइल किया जप्त किया गया है.

मामला दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली, धमधा और पुलगांव थाना का है. 3 दिसम्बर को पुलिस को सूचना मिली तांदुला जलाशय के पास राजेन्द्र पार्क के सामने में एक व्यक्ति आम जगह में भारत साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच में रूपये-पैसे का दाव लगाकर मोबाईल के माध्यम से आनलाईन सट्टा खेला रहा है.

पुलिस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करते हुए टीम के साथ बताएं स्थान तांदुला जलाशय के पास राजेंद्र पार्क के सामने पहुंच गयी. वहां पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. उसने बताया कि आरोपी अंकित मेडे से आईडी MYbet777.co लेकर इस आईडी में भारत-साउथ अफ्रीका मैच में हार जीत का दाव लेने बताया. आरोपी दिनेश को अंकित मेड से तीन प्रतिशत कमीशन व दिनेश से आकाश नंदनवार को 2 प्रतिशत कमीशन दिया गया. आरोपी दिनेश बंजारे के कब्जे से दो नग मोबाइल एवं 1 लाख तथा आकाश नंदनवार से एक नाग मोबाइल वरदान में लगी हुई रकम 50 हजार जप्त की गयी.

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली पुलगांव थाने में पुलगांव चौक के पास टीमन बंजारे नाम का व्यक्ति ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा हार जीत का दाव लगाकर खेल रहा था. सूचना पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपी से पूछताछ करने पर अपने दोस्त पवन तांबूले से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में आईडी पासवर्ड बनाकर खेलना स्वीकार किया. आरोपी के कब्जे से दो नग मोबाइल विवो व सैमसंग का जप्त किया गया .

इसी तरह धमधा थाना में पुलिस ने बाजारपारा मंगल भवन के पास आरोपी शशांक शर्मा नामक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन से क्रिकेट के नाम पर ऑनलाइन सट्टा पट्टी लिख रहा था. पुलिस ने आरोपीगण शशांक शर्मा, तुकाराम शर्मा, राकेश सिन्हा, धर्मराज वर्मा, देवचरण साहू, संजय कहार, थान सिंह यादव, शेखर साहू का मोबाइल फोन चेक किया गया रिकॉर्डिंग के आधार पर ऑनलाइन सट्टा पत्ती खेलने का पता चला. आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल और 31 हजार 2 सौ रुपए जप्त किए गए है.

पुलिस ने कूल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिनेश बंजारे (31 साल), आकाश नंदनवार (25 साल), टीमन बंजारे (26 साल), पवन तांबूल, शशांक शर्मा (24 साल), तुकाराम (45 साल), राकेश सिंह (32 साल), धर्मराज वर्मा (29 साल), देवचरण साहू (25 साल), संजय कर (32 साल), थान सिंह (37 साल) शेखर साहू (28 साल) को गिरफ्तार किया है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story