Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: दुर्ग में दो बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, सानया नूर और खुशबु बेगम पिछले आठ साल से रह रही थी नाम बदलकर....

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग एसटीएफ ने अवैध रूप से निवासरत दो बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा है। दोनों महिला नाम बदलकर पिछले आठ वर्षो से रह रही थी। एसटीएफ की टीम ने महिलाओं के पास से फर्जी दस्तावेज और बांग्लादेशी नंबर जब्त किया है।

Durg News: दुर्ग में दो बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, सानया नूर और खुशबु बेगम पिछले आठ साल से रह रही थी नाम बदलकर....
X
By Sandeep Kumar

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। नाम बदलकर रह रही दो बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है। दोनों महिलाएं पिछले आठ साल से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रही थी। पुलिस ने उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल, बांग्लादेशी नंबर समेत अन्य दस्तावेज जब्त किये हैं।

छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी है। हर जिले में एसटीएफ का गठन किया गया है। दुर्ग जिला में भी (एसटीएफ) का गठन किया गया है, जिनके व्दारा अवैध रूप रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज 24 मई को जानकारी मिली कि जयंती नगर मोहन नगर स्थित दो संदिग्ध बांग्लादेशी महिला अपना मूल पहचान छुपा कर रह रहे है। सूचना तस्दीकी एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु एसटीएफ को निर्देशित किया गया।

एसटीएफ टीम एवं मोहन नगर टीम द्वारा दोनों महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम सपना शर्मा उर्फ सपना मंडल एवं खुशबू उर्फ रानी पासवान बताया गया। दोनों महिलाओं के पास से जब्त दस्तावेज एवं मोबाइल डाटा का विस्तृत विश्लेषण जांच किया गया। जांच में पाया गया कि सपना शर्मा उर्फ सपना मंडल का वास्तविक नाम सनाया नूर है जो मूलतः जोरहाट जिला दीनाजपुर बाग्लादेश की रहने वाली है और लगभग 15 वर्ष पूर्व भारत बाग्लादेश सीमा को अवैध रूप से पार कर भारत पहुंची और छत्तीसगढ़ में बिना वैध दस्तावेज के विगत 8 वर्षों से चंगोराभाठा रायपुर में रह रही है। सनाया नूर ने बाग्लादेशी नागरिक के मूल पहचान को छिपाते हुए स्वयं को भारतीय नागारिक सिद्ध करने के लिए वर्ष 2019 में कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार किया था। अभय शर्मा नाम के व्यक्ति को अपना पति बताकर फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र तैयार कर रह रही थी। जांच में सनाया नूर द्वारा इंटरनेट के माध्यम से बाग्लदेश के कई नंबरों से लगातार सम्पर्क में रहना पाया गया।

इसी तरह बाग्लादेशी महिला रानी पासवान उर्फ खुशबू से पूछताछ पर उसका नाम खुशबू बेगम पिता जेर मोहम्मद निवासी जोबरहाट जिला दिनाजपुर बाग्लादेश का मूल निवासी होना पाया गया। साथ ही उसके द्वारा लगभग 15 वर्ष पूर्व अवैध रूप से बिना वैध दस्तावेज के बाग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रहना पाया गया। इस दौरान उसके द्वारा उत्तरीदीनाजपुर पश्चिम बंगाल एवं आसनसोल जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जन्म तिथि एवं स्वयं को मूल निवासी होना बताते। इस महिला ने भी फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर आधार कार्ड तैयार किया था।

इस प्रकार दोनों बाग्लादेशी महिलाओ के विरूद्ध धारा 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बीएनएस, 14 विदेशी विषयक अधि. 1946, 12 पासपोर्ट अधि. 1967 एवं 3 पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधि. 1920 का घटित पाये जाने से थाना मोहन नगर में अपराध कमांक 219/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण में दोनो बाग्लादेशी नागरिको के द्वारा तैयार किये गये फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज बनाने में सहयोग करने वाले व्यक्तियो कि पहचान कर उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। सम्पर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन नगर उनकी टीम एवं एसटीएफ टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी

1. सनाया नूर उर्फ सपना शर्मा निवासी दीनाजपुर, बाग्लादेश। 2. खुशबू बेगम उर्फ खुशबू उर्फ रानी पासवान निवासी दीनाजपुर, बाग्लादेश।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story