Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: दादी-पोती का मर्डर, पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी समेत दो को किया गिरफ्तार, जानिए सनसनीखेज घटना की वजह...

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में गनिवारी में हुये दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है। आरोपियों ने दादी और पोती की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर दुर्ग पुलिस ने मामले का खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को दी।

Durg News: दादी-पोती का मर्डर, पुलिस ने नाबालिग के प्रेमी समेत दो को किया गिरफ्तार, जानिए सनसनीखेज घटना की वजह...
X
By Sandeep Kumar

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में डबल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दादी और पोती की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक मृतिका नाबालिग का प्रेमी है। आरोपी का नाम चुमेंद्र निषाद है। आरोपी नाबालिग को बिना बताये दूसरी जगह सगाई कर लिया था। इस बात की जाब नाबालिग को जानकारी हुई तो उसने दोनों के प्रेम संबंध के बारे में आरोपी के परिजनों को बताने की धमकी दी। इस बात से डरे आरोपी चुमेंद्र ने नाबालिग और उसकी दादी की अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।

जानिए क्या थी घटना

दरअसल, 6 मार्च 2024 को ग्राम गनियारी में वृद्धा एवं उसकी नाबालिग पोती की किसी अज्ञात आरोपी व्दारा हत्या कर दी गई थी। वृद्धा एवं नाबालिग पोती के शरीर में धारदार एवं भोथरे हथियार से वार कर हत्या की गई थी। शरीर पर चोटों के निशान थे। घटना की सूचना पर एफएसएल, फिंगर प्रिंट, डॉग स्कॉट तथा वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची थी। मृतिकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए विवेचना हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में राजपत्रित अधिकारी एवं एसीसीयू के अधिकारी शामिल थे।

टीम द्वारा घटना स्थल पर केम्प कर 62 सन्देहियों से पूछताछ की गई। सन्देहियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने होने के उपरांत अहमदाबाद एवं रायपुर में सन्देहियों का ब्रेन मेपिंग, पॉलीग्राफ एवं नार्को टेस्ट कराया गया। प्राप्त रिपोर्ट से जो साक्ष्य प्राप्त हुए उनके आधार पर प्रमुख सन्देहियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें चुमेन्द्र निषाद व्दारा अवैध संबंध की स्वीकारोक्ति की गई तथा सगाई के उपरांत अवैध संबंधों का खुलासा होने के भय से अपने शराब तस्करी के एक सहयोगी पंकज निषाद एवं एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया।

मृतिका (बालिका) को यह पता चल कि आरोपी चुर्मेद्र की सगाई 19.02.2024 को हो चुकी है एवं अपने सहेलियों के माध्यम से मृतिका, चुर्मेंद्र और उसके परिवार को बरबाद करने की बात बोली थी। उक्त बातों के पता चलने पर आरोपी ने अपने शराब तस्कर साथियों के साथ मिलकर मृतिका (बालिका) को मार डालने की योजना बनाया। घटना के दिन आरोपी चुर्मेन्द्र लोगों को गुमराह करने के लिए अपने दोस्तों के साथ चौथिया खाने उतई के पास घुघसीडीह गया था, वहां से रात करीबन 1 से 1:30 बजे के मध्य वापस गांव आया, अपने भाई को फोन करके दरवाजा खुलवाया तथा अपने भाई के सोने के बाद बाहर निकल कर योजना के तहत पंकज व एक अन्य साथी को व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया तो उसके साथी पंकज निषाद व अन्य स्कॉर्पियों गाडी क. सीजी 06, ई 6666 में आकर मृतिका के घर के बाहर सड़क में खड़े हुए।

आरोपी चुनेंद्र मृतिका (बालिका) को आवाज देकर दरवाजा खुलवाकर अंदर गया तथा योजनाबद्ध तरीके से झूठ बोलकर चलो शादी करेंगे कहकर भाग चलने को कहा किन्तु मृतिका ने तुम्हारी सगाई हो गई है, मैं नहीं जाउंगी कहकर मना कर दी थी। आरोपी को यह भी शंका थी कि मृतिका (बालिका) तीन महिने से गर्भ से है। मना करने पर आरोपी चुनेंद्र द्वारा गुस्से में आकर वहीं पड़े टंगीया से सिर में कई बार प्राण घातक हमला किया चिल्लाने पर उसके मुह में कपड़ा ठूंस दिया था व उसकी दादी के उठने पर उसे भी चाकू से गर्दन में मारा तो वह बचने के लिए बाहर भागी तो उसे पकड कर उसके गर्दन में कई बार चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गिर गई तो उसे घसीट कर अंदर लाया। घटना करने के बाद आरोपी घटना में प्रयुक्त चाकू व हाथ तालाब में धोकर अपने दोनों साथियों को बताया कि काम हो गया है। फिर वे अपने अपने घर चले गए।

आरोपी चुनेंद्र निषाद अपराधिक प्रवृत्ति का है इसके विरूद्ध पूर्व में थाना पुलगांव में अपराध कमांक 489/2019 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप.क. 300/2023 धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अप.क. 330/2025 घारा 74,296,115 (2) 351(2) बीएनएस के तहत् तथा आरोपी पंकज निषाद के विरूद्ध अपराध क. 69/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप. क. 454/2021 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अप. क. 48/2025 धारा 34 (2) 36, आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।

आरोपी चुमेन्द्र निषाद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं आरोपी पंकज निषाद से मोबाईल एवं स्कार्पियों वाहन को जप्त किया गया है। घटना में एक अन्य आरोपी की भूमिका की भी पतासाजी की जा रही है।

प्रकरण में वरि पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव एवं एसीसीयू के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

1. चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद उम्र 23 वर्ष

2. पंकज उर्फ पवित्र निषाद उम्र 30 वर्ष।

जब्त सामाग्री

01. मोबाईल 02 नग, 02. चाकू 01 नग

03. स्कार्पियों वाहन 01 नग

घटना का अपराध क्रमांकः 153/2024 धारा 302, 450, 201, 120 (बी) आईपीसी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story