Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: कांग्रेस नेता के फार्म हाउस में छापा, 500 पेटी शराब पकड़ाई, चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस नेता के फार्म हाउस में छापा मारकर शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। साथ ही शराब तस्करी में शामिल 7 आरापियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा का है।

Durg News: कांग्रेस नेता के फार्म हाउस में छापा, 500 पेटी शराब पकड़ाई, चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार
X
By Sandeep Kumar

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कांग्रेस नेता महेन्द्र वर्मा के फार्म हाउस में शराब का जाखीरा पकड़ाया है। मध्यप्रदेश से तस्करी कर 500 पेटी शराब दुर्ग लाई गई थी। जब्त शराब की कीमत 33 लाख 75 हजार बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही हैं कि शराब को जिला पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाया गया था। फिलहाल मामले में पुलिस जांच जारी है।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दुर्ग के पाटन में शुक्रवार रात को मध्य प्रदेश की शराब का बड़ी मात्रा लाइ जा रही है। इस सूचना पर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने विशेष टीम गंठित कर अवैध शराब को पकड़ने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक अनिल कुमार साहू के व्दारा एसीसीयू सहित टीम को लेकर ग्राम फुण्डा-लोहरसी मुख्य मार्ग के पास रूके थे और गाड़ी आने का इंतजार कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि शराब से भरे ट्रक को पाटन के पास देखा गया है। साथ ही ट्रक के आगे आगे रास्ता दिखाते हुए कार और बाइक चल रही है।

पुलिस टीम सतर्क होकर बनाये रखी। तभी ट्रक को आते हुए पुलिस कर्मियों ने देखा। ट्रक लोहरसी से फुण्डा जाते समय दाहिने तरफ उतर कर डामर रोड से लगे फार्म हाउस के अंदर घुस गई। टीम के व्दारा फार्म हाउस के अंदर जाकर सन्देही वाहनों के घेराबंदी किया गया। ट्रक में 3 व्यक्ति बैठे मिले जो पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम आजम पिता रमजान मंसूरी, संतोष मानकर वाहन क्लीनर, संदीप सोनी फार्म हाउस तक रास्ता दिखाने वाला बताये। वाहन चालक से वाहन में भरे वस्तुओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि इसमें 500 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा है। शराब को मध्य प्रदेश से लेकर आये थे।

अन्य वाहन चालक ने बताया कि ट्रक नंबर एमपी-46/एच-0513 को पायलेटिंग करते हुए यहां तक लाये है। वाहन को चेक कराने पर अंग्रेजी में गोवा शराब मिली। वाहन से उतरवाकर गिनती करने पर 500 कार्टून (पेटी) (प्रत्येक पेटी में 50 पौवा, प्लास्टिक बॉटल) शराब पाया गया। गोवा विस्की वैच नम्बर 260 सेल फार आनली मध्य प्रदेश लिखा हुआ था, जिसका कागजात पूछने पर नहीं होना बताये।

आरोपियों के विरूद्ध थाना पाटन में धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट एवं 61 (2) बीएनएस के अन्तर्गत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जप्त सामग्री

1- 500 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, कुल 25000 पाव, 4500 बल्क लीटर, की. 3375000/-रू.

2-दक वाहन कमांक एमपी / 46 एच-0513, कीमती लगभग 20 लाख रूपये

3-दाईवर कार, सिल्वर कलर सीजी-07/सीडी-0622, कीमती 07.00 लाख रूपये

4-दुपहिया वाहन एम्पेयर मैग्नस ईएक्स - सीजी-04/टीएस-9097 की. 70000/- रू.

कुल जप्त सामग्री कीमती 6240000/- रूपये

गिरफ्तार आरोपी

- आजम मंसूरी पिता रमजान मंसूरी ग्राम ओझर थाना नागरवाड़ी, जिला बड़वानी, म.प्र.

2- संतोष मानकर पिता भवन मानकर ग्राम ओझर थाना नागरवाड़ी, जिला बड़वानी, म.प्र.

3- संदीप सोनी पिता शिव प्रसाद, कुम्हारी जिला दुर्ग

4- आकाश अग्रवाल पिता दिलीप अग्रवाल, कुम्हारी जिला दुर्ग

5- तुलेश साहू पिता सेवाराम साहू जंजगीरी कुम्हारी, जिला दुर्ग 6- हेमन्त राय पिता सुरेन्द्र राय, कुम्हारी, जिला दुर्ग

7- कमल किशोर गुप्ता पिता विजय गुप्ता, संतोषी नगर, टिकरापारा, जिला रायपुर

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story