Begin typing your search above and press return to search.

Durg News: बेरहम पत्नी, बॉयफ्रेंड के लिए पति को मरवा डाला, मर्डर के बाद फोन कर प्रेमी बोला-तुम्हारे पति का काम तमाम...

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पति की हत्या करवाने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Durg News: बेरहम पत्नी, बॉयफ्रेंड के लिए पति को मरवा डाला, मर्डर के बाद फोन कर प्रेमी बोला-तुम्हारे पति का काम तमाम...
X
By Sandeep Kumar

Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। पति का कसूर ये था कि वो काम पर ना जाकर घर पर ही रहता था। पति की मौजूदगी में पत्नी को अपने प्रेमी के साथ मिलने में काफी दिक्कत हो रही थी। इस बात से परेशान महिला ने बॉयफ्रेंड से ही पति की ही हत्या करवा दी।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 24 अगस्त को पुलिस चौकी नगपुरा स्थित आंवला बाडी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की पहचान धनेश ठाकुर के रूप में की गई। शाॅर्ट पीएम में मृतक के सिर पर चोट लगाने की वजह से हत्या की बात सामने आई।

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त टीम का गठन कर जाँच शुरू की। टीम द्वारा आरोपी के संबंध में मुखबिर लगाकर आस पास के क्षेत्रों में पूछताछ की गई। इसी बीच पता चला कि मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर का प्रेम संबंध हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू के साथ है। हरपाल सिंह का अंजनी ठाकुर के घर आना जाना था। संदेही हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू से पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा मृतक धनेश ठाकुर की पत्नी अंजनी ठाकुर से पिछले 25 सालों से प्रेम संबंध होना कबूल किया।

पत्नी को हो रही थी मिलने जुलने में दिक्कत

आरोपी ने बताया कि अंजनी का पति धनेश ठाकुर शराब पीने का आदी था और पिछले दो माह से काम पर नहीं जा रहा था। शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसा मांगता था, नहीं देने पर गाली गलौज करता था। पति के घर पर ही रहने के कारण उसकी प्रेमिका और उसे मिलने जुलने में काफी दिक्कत हो रही थी। अंजनी और हरपाल ने मिलकर धनेश ठाकुर को रास्ते से हटाने की योजना बनायी।

पहले पिलाया शराब, फिर कर दी हत्या

प्लानिंग के तहत ही हरपाल ने अंजनी ठाकुर के एक्टीवा में धनेश ठाकुर को बैठाकर शराब पिलाने के बहाने नगपुरा आंवला बगीचा लाया और वहां धनेश को खूब शराब पिलाया। नशे में होने पर आरोपी हरपाल ने पत्थर से धनेश के सिर पर हमला कर दिया। आरोपी ने फोन कर प्रेमिका को हत्या की जानकारी दी। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

1. हरपाल सिंह राजपुत उर्फ छोटु पिता शिव सिंह राजपुत उम्र 45 वर्ष।

2. अंजनी ठाकुर पति स्व. धनेश ठाकुर, उम्र 44 वर्ष ।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक प्रकाशकांत, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद रूसिया, चौकी प्रभारी मनोज यादव, उप निरीक्षक खेलन साहू, आरक्षक एसीसीयू टीम आरक्षक क्र. 1741 नरेन्द्र सहारे, आरक्षक क्र. 211 शौकत हयात खान, आर.क्र. 486 हिरामन साहू, आर. क्र. 201 सनत भारती, आर. 474 अश्वनी यदु शामिल रहे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story