Durg Murder News: दुर्ग में एक और मर्डर, नाले में मिली युवक की लाश, हत्या के बाद शव फेंकने की आशंका
Durg Murder News: छत्तीसगढ़ दिनों दिन अपराध बढ़ रहा है. रोज प्रदेश के अलग अलग जिलों से हत्या के मामले में सामने आते रहते हैं. एक बार फिर दुर्ग जिले से हत्या की वारदात सामने (Durg Crime News) आई है. यहाँ नाले में युवक की लाश मिली है. किसी ने हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया.

Durg Murder News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ दिनों दिन अपराध बढ़ रहा है. रोज प्रदेश के अलग अलग जिलों से हत्या के मामले में सामने आते रहते हैं. एक बार फिर दुर्ग जिले से हत्या की वारदात सामने (Durg Crime News) आई है. यहाँ नाले में युवक की लाश मिली है. किसी ने हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया.
नाले में मिली युवक की लाश
मामला जिले के पोलसायपारा का है. सोमवार को पोलसायपारा नाले में युवक की लाश मिली. लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सुचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच ने जुट गयी. शव को नाले से बाहर निकलवाया गया. फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
सफाईकर्मी के दौरान मिली लाश
जानकारी सोमवार को सफाईकर्मी नाले की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें नाले में लाश दिखी. लाश देखते ही सनसनी फ़ैल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस भी जांच में जुट गयी. फॉरेंसिक टीम को मौके ओर प्राथमिक जांच के अनुसार, मृतक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है.
हत्या की आशंका
प्राथमिक जांच के अनुसार मृतक संजय यादव की ह्त्या हुई है. शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंक दिया गया. फ़िलहाल हत्या कैसे हुई है किस वजह से हुआ है पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये जा रहे हैं. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा.
