Durg Medical College Accident: मेडिकल कॉलेज कैंपस में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग की सेंटरिंग गिरी, 12 मजदूर घायल, कई की हालत गंभीर
Durg Medical College Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मेडिकल कॉलेज कैंपस में बड़ा हादसा हो गया. मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग की सेंटरिंग गिर (Abhishek Mishra Memorial Medical College and Research Centre Campus Accident) गयी.

Durg Medical College Building Collapses: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मेडिकल कॉलेज कैंपस में बड़ा हादसा हो गया. मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग की सेंटरिंग गिर (Abhishek Mishra Memorial Medical College and Research Centre Campus Accident) गयी. घटना में काम कर रहे 12 मजदुर घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना स्मृति नगर की है. अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में निर्माण का कार्य चल रहा है. अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की पुरानी बिल्डिंग के सामने नई बिल्डिंग बनाई जा रही है. कई मजदुर इसके काम में लगे हुए है.
रविवार को बिल्डिंग के सेंटरिंग का काम चल रहा था. 25 मजदूर काम कर रहे थे. सेंटरिंग तैयार होने से पहले मजदुर नीचे बैठकर खाना खा रहे थे. इसी बीच अचानक भरभरा कर सेंटरिंग का ढांचा गिर गया. सेंटरिंग का ढांचा गिरने से कई मजदुर इसकी चपेट में आ गये.
घटना के बाद हड़कंप मच गया. मजदूरो की चीख पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों की मदद से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया. इस घटना 12 मजदुर घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाँ सभी का इलाज जारी है. वहीँ, इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है.
