Begin typing your search above and press return to search.

CG Fraud News: प्रेत बाधा दूर करनी है तो पूजा करवा लो... इंस्टाग्राम पर फर्जी ज्योतिषी के चक्कर में फंसा स्टूडेंट, पूजा-पाठ का झांसा देकर लगाया लाखों का चूना

Durg Fraud News:छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ऑनलाइन ठगी की एक हैरान करने वाली घटना सामने (Durg Fraud News) आई है. इंस्टाग्राम पर मिले ज्योतिष पर भरोसा करके छात्र ने लाखों रुपये गंवा दिए. तंत्र विद्या और समस्या समाधान का झांसा देकर ठग ने छात्र को 1.59 लाख रुपए का चुना लगा दिया.

CG Fraud News: प्रेत बाधा दूर करनी है तो पूजा करवा लो... इंस्टाग्राम पर फर्जी ज्योतिषी के चक्कर में फंसा स्टूडेंट, पूजा-पाठ का झांसा देकर लगाया लाखों का चूना
X
By Neha Yadav

Durg Fraud News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ऑनलाइन ठगी की एक हैरान करने वाली घटना सामने (Durg Fraud News) आई है. इंस्टाग्राम पर मिले ज्योतिष पर भरोसा करके छात्र ने लाखों रुपये गंवा दिए. तंत्र विद्या और समस्या समाधान का झांसा देकर ठग ने छात्र को 1.59 लाख रुपए का चुना लगा दिया.

क्या है मामला

मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है. पीड़ित छात्र सुपेला के इंदिरा नगर का रहने वाला है. वर्त्तमान में वो पढ़ाई करता है. छात्र ने इंस्टाग्राम पर ज्योतिष पर भरोसा किया और फिर तंत्र विद्या और समस्या के समाधान के नाम छात्र से 1.59 लाख रुपए की ठगी हुई है. इस मामले में उनसे थाने में शिकायत दर्ज कराइ है.

दरअसल, छात्र घरेलू विवाद से परेशान था. वह घरेलू विवाद का समाधान चाहता था. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर उसे 'Astrologer Kinnar Gurumata' नाम की आईडी देखी. जिसमे तंत्र मंत्र कर घर से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का विज्ञापन दिया गया था. विज्ञापन के कारण वह किन्नर गुरुमाता के झांसे में आया.

उसने एस्ट्रो किन्नर गुरुमाता से संपर्क किया. इसके बाद उनका मोबाइल नंबर से बातचीत हुआ. जिसके बाद किन्नर गुरुमाता ने पूजा के नाम पर खर्च 2250 रुपए माँगा. यूपीआई asing6977@oksbi पर उसने 1300 और 1000 रुपए भेज दिए. यह खेल यहीं नहीं रुका ज्योतिष ने प्रेत बाधा और काम में आ रही बाधा दूर करने के लिए उज्जैन में पूजा भंडारे के लिए पैसे लिए.

इतना ही नहीं सोने का चूड़ा भेजने का झांसा देकर गाड़ी का किराया लिया. इस तरह कई बार पैसे लिए. ज्योतिष ने कुल 1,59,900 रुपए हड़प लिए. छात्र को शक तब हुआ जब उसके किसी समस्या का सामाधान नही हुआ. तब उसने पुलिस से इसकी शिकायत की. उसने बताया "किन्नर गुरूमाता" के नाम से इंस्टाग्राम पर ठगी हुई है. पुलिस केस दर्ज मामले की जाँच में जुट गयी है. साइबर सेल की टीम की मदद से आरोपी के लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आगे की कार्रवाई होगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story