Begin typing your search above and press return to search.

Durg Fraud News: 10 बैंक कर्मचारियों ने मिलकर किया बड़ा घोटाला, ग्राहकों से लोन के पैसे लेकर डकार गये 85 लाख, ऐसे हुआ खुलासा

Durg Fraud News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. 85 लाख रूपये का गबन हुआ है. ग्राहकों द्वारा दी गई की लोन की राशि को संग्रह कर्मचारियों ने हड़प (Durg Crime News) लिया. बैंक में जमा करने के बजाय कर्मचारियों ने अपने पास रख लिया.

Durg Fraud News
X

Durg Fraud News

By Neha Yadav

Durg Fraud News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. 85 लाख रूपये का गबन हुआ है. ग्राहकों द्वारा दी गई की लोन की राशि को संग्रह कर्मचारियों ने हड़प (Durg Crime News) लिया. बैंक में जमा करने के बजाय कर्मचारियों ने अपने पास रख लिया.

जानकारी के मुताबिक़, मामला जिले के पुलगांव थाना का है. ईसाफ स्माल फायनेंस बैंक शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित देशमुख ने थाने में शिकायत दी थी कि 239 ग्राहकों से लोन की राशि को संग्रह कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर गबन कर स्वयं के निजी उपयोग में कर लिया है.

शिकायत के अनुसार, हिरन बाई साहू, ग्राम चन्द्रखुरी सहित अन्य 239 ग्राहकों से ईसाफ बैंक के लोन के रूप में सम्पूर्ण धनराशि लगभग 85 लाख रुपए ली गई थी. पर वो रकम ईसाफ बैंक में जमा नहीं की गई. ऋण लेने वाले ग्राहकों से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे रकम जमा कर चुके हैं.

जांच की गई तो पता चला बैंक के रकम को संग्रह कर्मचारियों ने स्वयं के निजी उपयोग में कर लिया है. आरोपियों ने 24.05.2024 से 24.06. 2025 के बीच 8498940/- रूपये खर्च कर गबन कर लिया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित देशमुख की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.

जांच में पता चला आरोपी बैंक में संग्रह कर्मचारी के रूप में काम करते थे. दस कर्मचारियों ने मिलकर 85 लाख रुपए गबन कर गये. कर्मचारी टीका राम पाटले, आकाश नायक, अंकिता पाशवान, आर्य गोस्वामी, रेशमा वर्मा, ओमप्रकाश कोसरे एवं अन्य चार लोगों सहित कुल राशि लगभग 85 लाख रुपए ग्राहकों से लेकर बैंक में जमा नहीं कर धोखाधड़ी किया गया.

जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कुबूल किया है. उन्होंने बताया फाइनेंस बैंक शाखा दुर्ग से लोन दिए गए राशि को संग्रह कर बैंक में जमा करने का कार्य करते थे. लोन की राशि को उन्होंने अपने निजी काम के लिए उपयोग किया. मामले में अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story