Durg Fraud News: फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 48 लाख की ठगी, आंध्रप्रदेश से 2 आरोपी गिरफ्तार, ठगों ने ऐसे लगाया चूना
Durg Fraud News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है.यहाँ फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 48 लाख 67 हजार 500 रुपए की ठगी हुई.

Durg Fraud News
Durg Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है.यहाँ फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 48 लाख 67 हजार 500 रुपए की ठगी हुई. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Durg Fraud News) किया है. दोनों को आरोपियों को आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली से पकड़ा है.
निवेश के नाम पर 48 लाख 67 हजार की ठगी
मामला जिले के सायबर थाना का है. 9 अक्टूबर को पीड़ित ने थाने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में पीड़ित ने बताया, फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 48 लाख 67 हजार 500 रुपए की ठगी हुई. इन्स्टाग्राम पर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने के नाम पर लिंक भेजा गया. लिंक पर क्लिक कर उनसे कुल ₹48,67,500 की ठगी हुई.
आंध्रप्रदेश में मिली आरोपियों को लोकेशन
शिकायत मिलने पर सायबर थाना दुर्ग पुलिस ने धारा 318(4), 336, 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. तकनीकी विश्लेषण एवं डिजिटल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गयी. जिसके आधार पर आरोपी की लोकेशन आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले में मिली.
आंध्रप्रदेश से दोनों आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली जिले भेजी गयी. टीम ने वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मोबाइल फोन, बैंक पासबुक एवं एटीएम कार्ड जप्त किए गए हैं. दोनों से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना गुनाह कुबूल किया. दोनों आरोपियो की पहचान आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली निवासी पी. सत्यनागा मूर्ति (25 वर्ष) और आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम निवासी बालाजी श्रीनू (34 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जल भेज दिया है.
