Begin typing your search above and press return to search.

Durg Crime News: आबकारी विभाग एवं शराब दुकान में नौकरी लगाने के नाम पर 5 युवाओं से लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

Durg Crime News: आबकारी विभाग और शराब दुकान में नौकरी लगाने के नाम से ठग ने पांच युवाओं से फोन पे और नगद के माध्यम से लाखों रुपए वसूल लिए। बेरोजगार युवाओं की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को एफआईआर के चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है।

Durg Crime News
X

Durg Crime News

By Neha Yadav

Durg Crime News: दुर्ग। नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवाओं को आबकारी विभाग एवं शराब दुकान में नौकरी लगाने के सपने दिखा झांसे में लिया और नगद तथा फोन पे के माध्यम से लाखों रुपए ऐंठ ठगी कर ली। बेरोजगार युवाओं को ठगी का एहसास होने पर उन्होंने थाने में शिकायत की। पुलिस ने शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज कर चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला धमधा थाना क्षेत्र का है।

प्रार्थी घनश्याम सोनकर उम्र 31 साल निवासी सोनकर पारा थाना धमधा जिला दुर्ग ने धमधा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि ओमकुमार सिन्हा साकिन बागेश्वर सिटी राजनांदगांव के द्वारा उसे तथा उसके परिचितों को आबकारी विभाग में एवं शराब दुकान में नौकरी लगने का झांसा देकर कुल 476817 रूपये जिसमें शुभम सोनकर का 100000 रूपये , गजेन्द्र सोनकर का 90000 रूपये , प्रियांश सोनकर से 12000 रूपये तथा हेम सिंह साहू का 120000 रूपये को फोन पेन एवं स्केनर के माध्यम से दिया है। इसके अलावा प्रियांश सोनकर 108000 रूपये नगद , गजेन्द्र सोनकर 30000 रूपये नगद , नागेश 37000 रूपये कुल 651817 रू. लेकर धोखाधड़ी किया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक- 01/2026 धारा 318(4) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान चंद घंटों में ही आरोपी ओमकुमार सिन्हा उर्फ ओमप्रकाश, बागेश्वर सिटी राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा धोखाधड़ी का अपराध घटित करना स्वीकर किया।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

ओमकुमार सिन्हा उर्फ ओमप्रकाश 31 वर्ष, बागेश्वर सिटी राजनांदगांव

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story