Begin typing your search above and press return to search.

Durg: 13 अक्टूबर को दुर्ग में जुटेंगे देशभर के विख्यात ज्योतिष, अमलेश्वर के श्री महाकालधाम में लोगों के लिए निशुल्क परामर्श की सुविधा

Durg: छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित श्री महाकालधाम में 13 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को दूसरा विराट ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देशभर के सभी विख्यात ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री, आचार्य, महामंडलेश्वर और महंत बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Durg: 13 अक्टूबर को दुर्ग में जुटेंगे देशभर के विख्यात ज्योतिष, अमलेश्वर के श्री महाकालधाम में लोगों के लिए निशुल्क परामर्श की सुविधा
X
By Pragya Prasad

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित श्री महाकालधाम में 13 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को दूसरा विराट ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देशभर के सभी विख्यात ज्योतिषी, वास्तु शास्त्री, आचार्य, महामंडलेश्वर और महंत बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के सर्वराकार पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि इस भव्य और दिव्य आयोजन में सभी प्रसिद्ध पुरोहित, संत, आचार्य, वास्तु, ज्योतिष, अंकशास्त्र, हस्त सामुद्रिक, टैरो, फेंगशुई के विशेषज्ञ अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। साथ ही इस सम्मेलन में ज्योतिषगण ज्योतिष भास्कर, ज्योतिष शिरोमणि, ज्योतिष सम्राट और ज्योतिष भूषण की उपाधि से सम्मानित किए जाएंगे।


कर्मकांड के प्रखर विद्वानों को संत, राजर्षि, देवर्षि तथा ब्रम्हर्षि की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। पं. त्रिपाठी के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले कई विधाओं की विभूतियों को लाइफ टाइम एचीवमेंट सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। इस मौके पर अमलेश्वर स्थित श्री महाकाल धाम में तीन दिनों तक विशेष पूजा-अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।

मंदिर परिसर में नारायण बली, नाग बली, कुंभ विवाह, अर्क विवाह और कालसर्प की विशेष पूजा अर्चना होगी। पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि इस पुण्य मौके पर श्री महाकालधाम में स्वयंभू पवित्र शिवलिंग का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा। विशेष पूजा अर्चना और आरती के बाद श्री महाकालधाम पहुंचने वाले लोगों को ज्योतिष परामर्श दिए जाएंगे। साथ ही नारायण बली, नाग बली, कुंभ विवाह, अर्क विवाह और कालसर्प की विशेष पूजा कराई जाएगी।

निःशुल्क जन्मपत्री बनेगी

विराट ज्योतिष सम्मेलनमें राज्य के साथ ही देश के अन्य जगहों से पधारे ख्यातिप्राप्त ज्योतिषियों निःशुल्क जन्मपत्री निर्माण करने के साथ ज्योतिष परामर्श भी करेंगे। इस एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन में विद्वान, ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्यों महामंडलेश्वरों महंतों की उपस्थिति में यहां आने वाले लोगों की निजी समस्या और सवालों का समाधान किया जाएगा।

साथ ही ज्योतिष और कर्मकांड को लेकर उनके हर प्रश्न का समाधान किया जाएगा। ज्योतिष सम्मेलन सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि के 8 बजे तक चलेगा। इस दौरान श्री महाकाल धाम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्री महाकाल का पूजन अभिषेक सभी के लिए निःशुल्क होगा। एक ही मंच पर ज्योतिष के माध्यम से लोगों की निजी समस्याओं के निराकरण का प्रयास देश के प्रख्यात ज्योतिषविदों के द्वारा किया जाएगा।

दो दशक से शिव की साधना का केंद्र

श्री महाकाल धाम अमलेश्वर छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध शिवलोक है। यहां भगवान स्वयंभू शिवलिंग के दिव्य दर्शन करने के साथ भक्त श्रीगणेश भगवान, मां दुर्गा प्रतिमा का दर्शन करते हैं। साथ ही शनिदेव की पूजा भी होती है। श्री महाकालधाम में पिछले 20 वर्षों से पलाश विधि के द्वारा नारायण नागबली, कालसर्प की पूजा, विवाह में आने वाली बाधाओं के निवारण के लिए कुंवारे युवाओं ने अर्क विवाह और कन्याओं ने कुंभ विवाह और विशेष अनुष्ठान पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी द्वारा कराए जा रहे हैं।

पवित्र पावन खारुन नदी के तट पर अमलेश्वर में स्थित है श्री महाकाल धाम। जहां 6 अप्रैल 2024 को प्रदेश का पहला विराट ज्योतिष सम्मेलन का भव्य और दिव्य आयोजन हुआ था। इस ज्योतिष सम्मेलन में देश के 200 से ज्यादा ख्यातिप्राप्त ज्योतिर्विद शामिल हुए थे। साथ ही 21 ज्योतिष मनीषियों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया था। इसमें देश-दुनिया के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य, वास्तु शास्त्री, अंक ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर, आचार्य, महामंडलेश्वर शामिल हुए। प्रख्यात ज्योतिषियों ने सम्मेलन में अपना व्याख्यान और शोधपत्र पढ़ा।

Pragya Prasad

पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव। दूरदर्शन मध्यप्रदेश, ईटीवी न्यूज चैनल, जी 24 घंटे छत्तीसगढ़, आईबीसी 24, न्यूज 24/लल्लूराम डॉट कॉम, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने के बाद अब नया सफर NPG के साथ।

Read MoreRead Less

Next Story