Begin typing your search above and press return to search.

Dongargarh Accident News: स्टंटबाजी के चलते गई 12वीं टॉपर छात्रा की जान, नाबालिग चला रहा था थार, सच छिपाने किसी और को बना दिया ड्राइवर, 4 गिरफ्तार

Dongargarh Accident News: मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही 12वीं की टॉपर छात्रा को थार ने कुचल दिया (Dongargarh Accident News) था. इस हादसे में एक 12वीं की टॉपर छात्रा की मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Dongargarh Accident News: स्टंटबाजी के चलते गई 12वीं टॉपर छात्रा की जान, नाबालिग चला रहा था थार, सच छिपाने किसी और को बना दिया ड्राइवर, 4 गिरफ्तार
X
By Neha Yadav

Dongargarh Accident News: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 22 सितंबर को सड़क हादसे की दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी थी. जिसमे नवरात्रि के इस पावन पर्व पर पैदल मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही 12वीं की टॉपर छात्रा को थार ने कुचल दिया (Dongargarh Accident News) था. इस हादसे में एक 12वीं की टॉपर छात्रा की मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

12वीं में टॉपर छात्रा की मौत

दरअसल, घटना घटना 22 सितंबर की है. मृतक छात्रा महिमा साहू(20 साल की) भिलाई के अटल आवास जामुल की रहने वाली थी. महिमा साहू 12वीं की टॉपर थी. साल 2023 में उसने 12वीं में टॉप किया था. राज्य में 6वां रैंक हासिल किया था. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी कर रही थी. इसके साथ ही महिमा साहू का कलेक्टर बनने के सपना था. वह आईएएस की तैयारी कर रही थी. महिमा रोज 16 घंटे पढ़ती थी.

नवरात्रि के अवसर पर महिमा साहू छोटी बहन याचना के साथ पैदल डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकली हुई थी. उसके साथ और भी लोग थे. सोमवार रात 8:30 बजे वो निकली थी. “जय माता दी” के जयकारे लगाते हुए सभी श्रद्धालु माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार थार आयी महिमा को टक्कर मार दिया. इस हादसे में महिमा बुरी तरह घायल हो गयी जिसके बाद उसे तत्काल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था. वहीँ, पुलिस ने इस मामले में नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो आरोपी भिलाई-दुर्ग के हैं. आरोपी की पहचान थार मालिक रजत सिंह (31 साल), जयंती नगर दुर्ग निवासी नयन सिंह उर्फ छोटू (31 साल), कबीरधाम निवासी राजू कुमार धुर्वे (26 साल) और नाबालिग के रूप में हुई है.

नाबालिग चला रहा था वाहन

जांच में हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. दरअसल, थार मालिक रजत सिंह है. जबकि नयन सिंह उर्फ छोटू (31 साल) ने वाहन किराये पर लिया था. नाबालिग गाड़ी चला रहा था. ड्राइविंग के दौरान सभी मौजमस्ती स्टंटबाजी कर रहे थे. जिस वजह से हादसा हुआ. लेकिन हादसे के बाद राजू कुमार धुर्वे को फर्जी ड्राइवर बना दिया गया. थार मालिक रजत सिंह ने पुलिस को गुमराह करने के लिए राजू कुमार धुर्वे को ड्राइवर बना दिया. लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने सच कबुल किया. मामले में पुलिस ने आरोपियों पर धारा 106, 61(2), 238 बीएनएस और 199(क) मोटरयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story