Dongargarh Accident News: माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने जा रही 12वीं की टॉपर छात्रा को थार ने कुचला, हुई मौत... IAS की कर रही थी तैयारी
Dongargarh Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सड़क हादसे की दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. नवरात्रि के इस पावन पर्व पर पैदल मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार थार ने (Dongargarh Accident News) कुचल दिया. इस हादसे में एक 12वीं की टॉपर छात्रा की मौत हो गयी.

Dongargarh Accide
Dongargarh Accident News: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सड़क हादसे की दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. नवरात्रि के इस पावन पर्व पर पैदल मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार थार ने (Dongargarh Accident News) कुचल दिया. इस हादसे में एक 12वीं की टॉपर छात्रा की मौत हो गयी.
आईएएस की कर रही थी तैयारी
घटना सोमनी थाना इलाके की है. मृतक छात्रा महिमा साहू(20 साल की) भिलाई के अटल आवास जामुल की रहने वाली थी. महिमा साहू 12वीं की टॉपर थी. साल 2023 में उसने 12वीं में टॉप किया था. राज्य में 6वां रैंक हासिल किया था. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी कर रही थी. इसके साथ ही महिमा साहू का कलेक्टर बनने के सपना था. वह आईएएस की तैयारी कर रही थी. महिमा रोज 16 घंटे पढ़ती थी.
डोंगरगढ़ जाने के दौरान थार ने कुचला, मौत
नवरात्रि के अवसर पर महिमा साहू छोटी बहन याचना के साथ पैदल डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकली हुई थी. उसके साथ और भी लोग थे. सोमवार रात 8:30 बजे वो निकली थी. “जय माता दी” के जयकारे लगाते हुए सभी श्रद्धालु माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार थार आयी महिमा को टक्कर मार दिया. इस हादसे में महिमा बुरी तरह घायल हो गयी जिसके बाद उसे तत्काल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
दूसरी तरफ हादसे की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फरार थार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू किया. पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे की जांच कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला वाहन रायपुर निवासी राजा सिंह के नाम पर है. फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
