Begin typing your search above and press return to search.

Digital India: अटल विश्वविद्यालय ने बनाया रिकार्ड: डिजिलॉकर पोर्टल में 15 लाख से अधिक मार्कशीट किया अपलोड

Digital India: छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया की के सपने को साकार करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। यूनिवर्सिटी ने 15 लाख से अधिक मार्कशीट को डिजिलाकर पोर्टल में अपलोड कर सुरक्षित रख लिया है। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है।

Digital India: अटल विश्वविद्यालय ने बनाया रिकार्ड: डिजिलॉकर पोर्टल में 15 लाख से अधिक मार्कशीट किया अपलोड
X
By Sandeep Kumar

Digital India: बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शैक्षणिक सत्र 2013 से 2024 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की 15 लाख से अधिक अंकसूचियों को डिजिलॉकर पोर्टल में अपलोड कर लिया है। ऐसा कीर्तिमान स्थापित करने वाला विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ राज्य का पहला संस्थान बन गया है। ऐसी पहली शैक्षिणक संस्था जिसने इतनी बड़ी संख्या में अंकसूचियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है।

अब समस्त छात्र-छात्राएं डिजिलॉकर अकाउंट के माध्यम से अपनी अंकसूची घर बैठे निःशुल्क डाउनलोड कर सकेंगे। इससे छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे और वे आसानी से अपनी अंकसूचियों को डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। कुलपति ने इस उपलब्धि के लिए कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे के निर्देशन में कार्य कर रहे प्रोग्रामरआशुतोष द्विवेदी और डिजिलॉकर स्टेट कोऑर्डिनेटर रोहित सिंह की प्रशंसा की, जिन्होंने इस कार्य को गंभीरता और तत्परता के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप विश्वविद्यालय, केंद्र की डिजिटल योजनाओं को तेजी से लागू कर रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को डिजिटल सेवाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।

विश्वविद्यालय ने समस्त छात्रों से आग्रह किया है कि वे अपना ABC/APAAR ID अवश्य बनाएं, ताकि डिजिलॉकर अकाउंट का सुचारू रूप से उपयोग कर सकें और अपनी अंकसूची कभी भी, कहीं भी आसानी से प्राप्त कर सकें।

0 ये है खास बातें

15 लाख से अधिक अंकसूचियां डिजिलॉकर पर लाइव।

निःशुल्क और आसान डाउनलोड सुविधा।

डिजिटलीकरण की दिशा में अटल विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story