Begin typing your search above and press return to search.

Dharm Guru Param Aalay: धर्मगुरु परम आलय का विवादित बयान... कहा- शादी से पहले लड़कियों को शारीरिक संबंध पर नहीं होना चाहिए एतराज, टेस्ट ड्राइव...

Dharm Guru Param Aalay: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहाँ धर्मगुरु परम आलय ने ऐसा बयान दे दिया जिस वजह से वह सुर्ख़ियों में आ (Dharam Guru Param Aalaya Controversial Statement) गए हैं.

Dharm Guru Param Aalay: धर्मगुरु परम आलय का विवादित बयान... कहा- शादी से पहले लड़कियों को शारीरिक संबंध पर नहीं होना चाहिए एतराज, टेस्ट ड्राइव...
X
By Neha Yadav

DharamGuru Param Aalaya: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहाँ धर्मगुरु परम आलय ने ऐसा बयान दे दिया जिस वजह से वह सुर्ख़ियों में आ (Dharam Guru Param Aalaya Controversial Statement) गए हैं. धर्मगुरु परम आलय ने कहा लड़कियों को शादी से पहले सेक्स पर एतराज नहीं होना चाहिए. उनके इस बयान से राज्य की सियासत भी गरमा गयी है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है.

धर्मगुरु परम आलय का विवादित बयान

जानकारी के मुताबिक़, धर्मगुरु परम आलय एक कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे. वैसे तो वो धर्म, कर्म, परमात्मा, आत्मा की बात करने आए थे. लेकिन वे सम्भोग पर ज्ञान देने लगे. उन्होंने युवक युवतियों को शारीरिक सम्बन्ध बनाने पर ज्ञान दिया. जो अब चर्चा का विषय बन गयी है.

शारीरिक सम्बन्ध का ज्ञान दिया

धर्मगुरु परम आलय ने कहा, लड़कियों को शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं होना चाहिए. जिस तरह हम जब गाड़ी लेते हैं तो पहले चलाकर देखते हैं. चलाना सीखते हैं. टेस्ट ड्राइव जरूरी है. इसी तरह लड़कियों को शादी से पहले शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहिये. उन्होंने कहा, सेक्स ऊर्जा पूजनीय है इससे हमारा जन्म हुआ है. लेकिन इस पर कोई बात नहीं होती है. युवाओं को इसकी समझ और प्रशिक्षण देना जरूरी है. लड़का लड़की को बड़े होने से पहले सब पता होना चाहिए. ताकि सेक्स एनर्जी का सदुपयोग हो सके. 14 साल की उम्र में शरीर में ऊर्जा जागना शुरू हो जाती है. बच्चों को इस उम्र से पहले ही सही ज्ञान मिलना चाहिए, नहीं तो यह शक्ति गलत दिशा ले सकती है. पश्चिमी संस्कृति ने इंसानी शरीर को दो हिस्सों में बांट दिया. नीचे का हिस्सा गंदा, ऊपर का हिस्सा अच्छा. भारतीय ज्ञान परंपरा शरीर और ऊर्जा को एक संपूर्ण इकाई के रूप में देखती है,

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की प्रतिक्रिया

धर्मगुरु परम आलय के इस बयान बवाल मच गया है. इससे प्रदेश की सियासत भी गरमा गयी है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, महाराज और संतों को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए. इनकी छवि को समाज आदर्श मानते हैं.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story