Dhamtari Techstars Start-UP: कलेक्टर ने छोटे शहर में करवाया स्टार्टअप वीकेंड का नवाचार, मध्यभारत में पहली बार आयोजित हुआ ऐतिहासिक स्टार्टअप समिट
Dhamtari Techstars Start-UP: छत्तीसगढ़ राज्य के एक छोटे शहर धमतरी में जिला प्रशासन और उद्योग विभाग ने टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड का सफलता आयोजन कर छोटे शहर के युवाओं को वैश्विक मंच प्रदान किया है।

Dhamtari Techstars Start-UP: धमतरी। जिले में नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन धमतरी द्वारा विश्वस्तरीय स्टार्टअप एक्सीलरेटर टेकस्टार्स के सहयोग से तीन दिवसीय टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी का सफलतापूर्वक आयोजन 28 से 30 नवम्बर 2025 तक किया गया। पहली बार छत्तीसगढ़ के किसी गैर-महानगरीय जिले में आयोजित इस वैश्विक स्तर की गतिविधि ने धमतरी को उभरते स्टार्टअप हब के रूप में नई पहचान दिलाई है।
इस आयोजन ने छात्रों और युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने की प्रेरणा देते हुए नौकरी मांगने वाले से नौकरी देने वाला बनने की प्रेरणा दिया। खास बात यह है कि मध्य भारत में पहली बार टेकस्टार्स द्वारा आधिकारिक स्टार्टअप वीकेंड का आयोजन हुआ जिसने धमतरी को सीधे राष्ट्रीय स्टार्टअप के मानचित्र पर स्थापित कर दिया। इस आयोजन में प्रतिभागी केवल धमतरी छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों से भी शामिल हुए।
टेकस्टार्स: वैश्विक स्तर का स्टार्टअप एक्सीलरेटर:
टेकस्टार्स विश्वभर के प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप को पूँजी निवेश, तीन माह के संरचित कार्यक्रम, मेंटरशिप और वैश्विक विशेषज्ञ नेटवर्क के माध्यम से गति देने वाला अग्रणी एक्सीलरेटर है। 150 से अधिक देशों में हजारों स्टार्टअप के साथ कार्य कर चुके इस संगठन की विशेषज्ञता अब सीधे धमतरी के युवाओं तक पहुँची।
स्थानीय चुनौतियाँ और प्रशासन की दूरदर्शी पहल:
जिले एवं प्रदेश के युवा लंबे समय से निवेश, मेंटरशिप, बाजार-एक्सपोज़र और व्यवस्थित इनक्यूबेशन सुविधाओं के अभाव जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे थे। इन आवश्यकताओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने टेकस्टार्स को धमतरी आमंत्रित किया, जिसके फलस्वरूप स्थानीय प्रतिभाओं को विश्वस्तरीय मार्गदर्शन मिला और स्टार्टअप इकोसिस्टम को गति मिली।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का विवरण:
कार्यक्रम की शुरुआत पंजीयन, उद्घाटन और ओरिएंटेशन सत्र से हुई। तीन दिनों में बिज़नेस मॉडलिंग, मार्केट रिसर्च, टीम बिल्डिंग, प्रोटोटाइप विकास, प्रैक्टिस पिचिंग और ‘ओवरनाइट वर्क स्प्रिंट’ जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
दूसरे दिन गंगरेल जलाशय में बोट आइडिएशन सेशन, मेंटरशिप वर्कशॉप तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रमुख आकर्षण रहीं। अंतिम दिन निवेशकों और इनक्यूबेटर्स के समक्ष फाइनल पिच आयोजित की गई, जिसमें सर्वश्रेष्ठ टीमों को सम्मानित किया गया।
फैसिलिटेटर की प्रशंसा:
कार्यक्रम के आधिकारिक फैसिलिटेटर एवं AIC महिंद्रा के सीईओ इस्माइल अकबानी ने कहा कि“धमतरी में आयोजित स्टार्टअप वीकेंड, छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा और सुव्यवस्थित आयोजन है। प्रशासनिक सहयोग, युवा भागीदारी और पेशेवर प्रबंधन इस आयोजन को प्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए नई दिशा प्रदान करेंगे।”
जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस आयोजन को जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि धमतरी जैसे उभरते शहर में टेकस्टार्स का आयोजन होना अपने आप में ऐतिहासिक है। हमारा प्रयास है कि जिले के युवाओं को बड़े शहरों जैसी सभी अवसर-सुविधाएँ यहीं उपलब्ध हों। स्टार्टअप वीकेंड ने यह सिद्ध किया है कि हमारे युवा न केवल प्रतिभाशाली हैं बल्कि ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता रखते हैं। प्रशासन आगे भी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए निरंतर पहल करता रहेगा।”
भविष्य की दिशा:
टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी ने जिले में उद्यमिता के नए युग की नींव रखी है। यदि इसी प्रकार शासन, निजी क्षेत्र और ग्लोबल नेटवर्क का सहयोग जारी रहता है, तो आने वाले वर्षों में धमतरी और छत्तीसगढ़ दोनों स्टार्टअप, निवेश एवं नवाचार के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित हो सकते हैं।
भारत में पहली बार – नौका-विहार करते हुए स्टार्टअप मेंटरशिप:
जिला प्रशासन के अभिनव सहयोग से, देश में पहली बार गंगरेल जलाशय में नौका-विहार के दौरान लाइव मेंटरशिप और आइडिएशन सत्र आयोजित किए गए।
यह अनुभव प्रतिभागियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक, रचनात्मक और आयोजन की सबसे बड़ी USP के रूप में उभरा।
