Dhamtari Road Accident: सामाजिक कार्यक्रम से लौट रही वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलटी! एक की मौत, 8 लोग हुए घायल
Dhamtari Road Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सड़क हादसे की खबर सामने (Dhamtari Road Accident) आ रही है. एक तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

Dhamtari Road Accident: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सड़क हादसे की खबर सामने (Dhamtari Road Accident) आ रही है. एक तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि लगभग आठ लोग घायल हो गए है.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा मगरलोड थाना क्षेत्र में विशाखापट्टनम रोड पर हुआ है. बारना राज पाली के पटेल समाज के लोग पटेल समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिहावा गए हुए थे. सभी तूफान वाहन से विशाखापट्टनम रोड से वापस लौट रहे थे. इसी बीच राजपुर गाँव के पास सड़क में रखे मुरम के ऊपर चढ़ने से तूफ़ान वाहन अनियंत्रित हो गया. और फिर पलट गया.
वाहन पलटने से चीख पुकार मच गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि आठ लोग घायल हो गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर
इसकी सूचन पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. वहीँ, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पहचान मेघा निवासी 65 वर्षीय सुखाऊ राम पटेल के रूप में हुई है. वहीँ, घायलों में कुमार पटेल (58), मनोज पटेल (46), पुरुषोत्तम पटेल (32), तुलसीराम पटेल (45) और नीरज पटेल (35) समते 8 लोग शामिल हैं.
