Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari News: तहसीलदार की प्रोफेसर बेटी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा...

Dhamtari News: तहसीलदार की कॉलेज में पदस्थ अतिथि प्राध्यापक बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका रसायन शास्त्र की अतिथि प्राध्यापक थी। वह छुट्टियों में रायपुर स्थित अपने घर गई थी। जिसके बाद 13 जून को धमतरी के किराए के घर में पहुंची। मरने से पहले मृतिका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

Dhamtari News: तहसीलदार की प्रोफेसर बेटी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा...
X
By Radhakishan Sharma

Dhamtari News: धमतरी। तहसीलदार की असिस्टेंट प्रोफेसर बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। असिस्टेंट प्रोफेसर छुट्टियों में रायपुर में अपने परिवार के साथ थी। धमतरी लौटते ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले सुसाइड नोट भी मृतिका ने छोड़ा है। मामला रुद्री थाना क्षेत्र का है।

धमतरी के नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में 27 वर्षीय सुषमा साहू अतिथि प्राध्यापक के पद पर पदस्थ थीं। वह रसायन शास्त्र की प्रोफेसर थी। वह रुद्री थाना क्षेत्र के कैलाशपति नगर में किराए के मकान में रहती थीं। सुषमा साहू के पिता नारायण लाल साहू पूर्व में धमतरी में ही भू अभिलेख शाखा में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे। वर्तमान में रायपुर जिले के अभनपुर में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं।

13 जून को सुषमा साहू कुशालपुर रायपुर स्थित अपने घर से रुद्री के कैलाशपति नगर के किराए के मकान में वापस आई थी। 13 जून को वापस आने के बाद वह बाहर नहीं निकली थी उन्हें घर के अंदर जाते हुए तो देखा गया था पर घर के बाहर उन्हें आते हुए नहीं देखा गया। 14 जून को भी दरवाजा नहीं खुला और सुषमा साहू अंदर ही थी। 14 जून जब दिन भर और शाम को भी दरवाजा नहीं खुला तो रात को पड़ोसियों ने खटखटाया पर कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान घर का कूलर चल रहा था। पड़ोसियों की सूचना पर पिता नारायण लाल साहू ने भी जब सुषमा साहू को फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ।

किसी अनहोनी की आशंका पर सुषमा साहू के पिता ने स्थानीय रिश्तेदारों को सुषमा साहू के किराए के मकान में भेजा। रिश्तेदार वहां पहुंचे और पड़ोसियों के मदद से दरवाजा किसी तरह तोड़ अंदर पहुंचे तो सुषमा साहू फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। सूचना मिलने पर रुद्री पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा कर फंदे से उतार पीएम के लिए भेजा गया।

मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें सुषमा साहू ने सुसाइड करने पर माफी मांगते हुए सॉरी मम्मी, सॉरी पापा लिखा है। साथ ही आत्महत्या के लिए किसी को दोष ना देते हुए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार सुषमा साहू काफी व्यावहारिक और मिलनसार थी। केमिस्ट्री विषय पर उनकी पकड़ बेहतर थी और विद्यार्थी भी उनके अध्यापन से खुश थे। कॉलेज के छात्र-छात्राओं और साथी प्राध्यापकों ने कभी नहीं सोचा था कि सुषमा ऐसा कदम उठाएंगी। उनकी मौत से उनके कॉलेज के सहकर्मियों के साथ विद्यार्थी भी स्तब्ध हैं।

वहीं प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार सुषमा साहू अपनी शादी की बात को लेकर परेशान थी। अभी आत्महत्या के किसी स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Next Story