Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari News: तालाब में तैरती मिली 4 साल के मासूम की लाश: मां के पीछे-पीछे साइकिल से निकला...लेकिन नहीं लौटा वापस

Bacche Ki Dubne Se Maut: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चार साल के बच्चे की तालाब में डूबने से मौत (Bacche Ki Dubne Se Maut) हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

Dhamtari News: तालाब में तैरती मिली 4 साल के मासूम की लाश: मां के पीछे-पीछे साइकिल से निकला...लेकिन नहीं लौटा वापस
X
By Chitrsen Sahu

Bacche Ki Dubne Se Maut: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चार साल की बच्चे के तालाब में डूबने से मौत (Bacche Ki Dubne Se Maut) हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

मासूम की मौत से फैली सनसनी

यह पूरा मामला भखारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मासूम अपनी मां के पीछे-पीछे साइकिल लेकर निकला था, जो देर शाम तक घर नहीं लौटा। ग्रामीणों ने जब तालाब के किनारे उसकी साइकिल देखकर तालाब में खोजबीन की तो मासूम की लाश बरामद हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

मां के पीछे-पीछे साइकिल से गया था मासूमन

जानकारी के मुताबिक, सौराबांधा गांव में चार साल के मासूम प्रिंस कुमार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि प्रिंस की मां सोमवार शाम को स्कूल के पास तालाब किनारे बने शौचालय में शौच के लिए गई थी। उसके पीछे-पीछे साइकिल पर प्रिंस भी निकला था। शौच के बाद महिला यह सोचकर वापस घर आ गई कि उसका बेटा कहीं चला गया होगा। मगर देर शाम तक वह घर नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरु की गई।

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने सोमवार रात जब तालाब के पास खोजबीन की तो उसकी साइकिल मिली। इसके बाद शक के आधार पर जब तालाब की तलाश की गई तो उसकी लाश बरामद हो गई। मासूम का शव मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत

बता दें कि इससे पहले बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां तालाब में चार छात्र डूब गए। चारों छात्र तालाब में नहाने गए थे, इस दौरान गहराई में चले जाने के चलते वे पानी में डूबने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह दो बच्चों को बचाए वही दो बच्चे पानी की गहराई में समा गए। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

नहाने के दौरान हुआ हादसा

बिलासपुर शहर के लाल खदान क्षेत्र में लालखदान स्कूल में चार स्कूली छात्र 16 नवंबर की शाम चार बजे नहाने पहुंचे। चारों छात्र आपस में दोस्त थे और रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के चलते तालाब में नहाने पहुंचे थे। यहां पानी की गहराई का पता नहीं चलने के चलते चारों नहाते नहाते गहरे पानी में पहुंच गए। गहराई में डूबने के दौरान छात्र बचाने के लिए चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तालाब की ओर दौड़े और तालाब में कूद किसी तरह दो बच्चों को जिंदा निकाला। वही दो बच्चे पानी की गहराई में डूब गए। दोनों के शव को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बरामद किया गया।

Next Story