Dhamtari News: नरहरा वाटरफॉल में डूबा युवक: रायपुर से दोस्तों के साथ पहुंचा था पिकनिक मनाने, नहाने के दौरान हुआ हादसा
Narhara Waterfall Me Duba Yuvak: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित नरहरा वाॉटरफॉल में डूबने से एक युवक (Narhara Waterfall Me Duba Yuvak) की मौत हो गई। 21 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसके शव को बरामद कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Dhamtari News
Narhara Waterfall Me Duba Yuvak: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित नरहरा वाटरफॉल में डूबने से एक युवक (Narhara Waterfall Me Duba Yuvak) की मौत हो गई। 21 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसके शव को बरामद कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक डूबा
यह पूरा मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है। यहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया एक युवक नरहरा वाटरफॉल में डूब गया। बताया जा रहा है कि जब वो अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था, तभी गहरे पानी में डूबने से वो लापता हो गया था। 21 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पानी से भरे खाई में गिरकर डूबा युवक
जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम तोरण नायक था, जो कि रायपुर का रहने वाला था। 30 नवंबर को वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने नरहरा वाटरफॉल आया हुआ था। वाटरफॉल के किनारे नहाते समय तोरण का पैर फिसल गया और वो 20 फिट नीचे पानी से भरे खाई में जा गिरा और डूब गया।
21 घंटे बाद मिली लाश
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम गोताखोरों को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। 30 नवंबर की शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। 1 दिसंबर की सुबह एक बार फिर जब रेस्क्यू अभियान चलाया गया, तो उसकी लाश मिल गई। इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी गई है।
पहले भी हो चुका है हादसा
बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को नरहरा वाटरफॉल में एकऔर हादसा हुआ था। यहां वाटरफॉल में बना एडवेंचर झूला अचानक टूट गया. इस दौरान इसपर 12 पर्यटक सवार थे. गनीमत रही किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
अचानक टूटी झूले की रस्सियां
जानकारी के मुताबिक, नरहरा वाटरफॉल में पर्यटकों के लिए एडवेंचर झूले लगाए गए हैं. 28 जुलाई को 12 पर्यटक एक साथ झूले पर सवार हुए थे. तभी झूले की रस्सियां अचानक टूट गईं और सभी लोग नीचे गिर पड़े. इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें आयी थी. ग़नीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. झूला टूटने से कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
