Dhamtari News: महिला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, थाने से चाकूबाजी का आरोपी फरार, एसपी ने लिया कड़ा एक्शन...
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ केे धमतरी में थाने से आरोपी फरार मामले में एसपी सूरज सिंह परिहार ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने लापरवाही बरतने पर महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने लापरवाही बरतने पर थाने की महिला सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया हैं। यह कार्रवाई चाकूबाजी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के फरार होने के मामले में की गई है। निलंबित सब इंस्पेक्टर का नाम सरिता मानिकपुरी हैं। उन्हें रक्षित केंद्र धमतरी संबद्ध किया गया है।
दरअसल, ये पूरी घटना थाना अर्जुनी की है। 16 जून को चाकूबाजी के मामले में संदेही अंकूर अग्रवाल देर रात थाना अर्जुनी लाया गया था। उसी दौरान पुलिस को चकमा देकर आरोपी थाने से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एसपी सूरज सिंह परिहार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए गए।
ASP द्वारा की गई जांच प्रतिवेदन में थाना अर्जुनी में रात्रि ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी की कार्यप्रणाली में घोर लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता पाई गई। उनके प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा उप निरीक्षक सरिता मानिकपुरी को 24 घंटे के कम समय में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र धमतरी में संबद्ध किया गया है।
बता दें कि वर्तमान में चाकू बाजी के मुख्य आरोपी कुलदीप के साथ अन्य तीन आरोपी अर्थात कुल चार आरोपी की गिरफ्तारी किया जा चुका है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही पीड़िता का त्वरित ईलाज करवाया गया। प्रकरण में गंभीर धारायें जोड़ी गई है। प्रकरण के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का हर संभव प्रयास किया जा रहे है।
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि विभाग में अनुशासन बनाए रखने तथा जनविश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु लापरवाही के ऐसे मामलों में भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।