Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari News: घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हुआ 2 साल का मासूम: दो दिन बाद जंगल के अंदर इस हालत में मिली लाश, परिजनों के पैरों तले से खिसक गई जमीन

Jungle Me Mili Bacche Ki Lash: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर के बाहर खेल रहा दो साल का मासूम अचानक गायब हो गया। दो दिन बाद उसकी लाश खून से लथपथ जंगल के अंदर मिली (Jungle Me Mili Bacche Ki Lash), जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Dhamtari News: घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हुआ 2 साल का मासूम: दो दिन बाद जंगल के अंदर इस हालत में मिली लाश, परिजनों के पैरों तले से खिसक गई जमीन
X

Dhamtari News

By Chitrsen Sahu

Jungle Me Mili Bacche Ki Lash: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर के बाहर खेल रहा दो साल का मासूम अचानक गायब हो गया। दो दिन बाद उसकी लाश खून से लथपथ जंगल के अंदर मिली (Jungle Me Mili Bacche Ki Lash), जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जंगल में खून से लथपथ मिली लापता बच्चे की लाश

दरअसल, यह घटना उदंती सीतानदी अभ्यारण्य के रिसगांव परिक्षेत्र के गाताबाहरा गांव की है। यहां अपने घर के आंगन में खेल रहा 2 साल का मासूम अचानक लापता हो गया। दो दिन की खोजबीन के बाद उसकी लाश जंगल में खून से लथपथ हालत में मिली, जिसके कारण इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हुआ 2 साल का मासूम

जानकारी के मुताबिक, गाताबाहरा गांव में रहने वाला 2 साल का देवेश मरकाम रविवार शाम 6 बजे अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वो अचानक लापता हो गया। देवेश के लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद परिजनों ने गांव और जंगल मेंं उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।

जांच में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम

दो दिन की खोजबीन के बाद उसकी लाश मंगलवार शाम को घर से डेढ़ किलोमिटर दूर जंगल में खून से लथपथ मिली। उसके शरीर पर जानवरों की ओर से नोचने के निशान भी पाए गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।

परिजनों को दी गई 25 हजार रूपए की सहायता राशि

पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे परिजनों को सौंप दिया। इधर उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र के डीएफओ वरूण जैन ने मृत बच्चे के परिजन को 25 हजार रूपए की सहायता राशि दी और हमलावर की पहचान के लिए क्षेत्र में 50 ट्रैप कैमरे लगाए गए। वहीं पुलिस ने भी अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है।

Next Story