Dhamtari News: मोमोज लवर ध्यान दें! छत्तीसगढ़ में मोमोज खाने से बच्चों समेत 20 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत, सभी अस्पताल में भर्ती
Dhamtari News: अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं यह खबर आपके लिए ही है. मोमोज खाने से कई लोग बीमार पड़ गए. मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का है. धमतरी जिले में मोमोज खाने के बाद 20 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो (Dhamtari Momoj News) गई है. जिसमे 13 से ज्यादा बच्चे शामिल है.

Dhamtari News: धमतरी: अगर आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं यह खबर आपके लिए ही है. मोमोज खाने से कई लोग बीमार पड़ गए. मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का है. धमतरी जिले में मोमोज खाने के बाद 20 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो (Dhamtari Momoj News) गई है. जिसमे 13 से ज्यादा बच्चे शामिल है.
मोमोज खाने के बाद 20 से ज्यादा लोग बीमार
घटना मेघा चौक की है. 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच यह घटना हुई है. यहाँ मोमोज खाने के बाद 20 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गयी. जिसमे 13 से ज्यादा बच्चे भी शमिल है. सभी को पेट दर्द और उल्टी होने लगी. और भी कई तरह की दिक्कतें होने लगी.
जिसके बाद सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी को मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहाँ सभी का इलाज जारी है. ज्यादातर की उम्र 18 साल से कम उम्र के 13 हैं. बताया जा रहा है 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच मेघा चौक में बैंक के पास स्थित मोमोज की दुकान इन्होने मोमोज खाया था. जिसके बाद सभी तबियत बिगड़ गयी.
पहले भी सामने आ चूका है मामला
बता दें, इससे पहले भी पिछले साल 2024 में धमतरी में मोमोज खाने से 10 लोग बीमार हो गए थे. सभी को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा की टीम ने कार्रवाई करते हुए. मोमोज़ बनने के ठिकाने से 7 किलो सामाग्री जब्त किया और सैंपल की लैब में जांच कराई गयी. वहीँ, जिसकी रिपोर्ट आने तक मोमोज की दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया.
