Dhamtari News: अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाईया बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 3,36,000 की दवा जब्त, बेचने के लिए कर रहे थे ग्राहक की तलाश
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाईयो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली दवाईयो को ब्रिकी करते पकड़ा है. जिनके पास से 840 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाईया जब्त की गयी है. जिसकी कीमत 3,36,000/- रुपए है.

Dhamtari News: धमतरी: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाईयो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली दवाईयो को ब्रिकी करते पकड़ा है. जिनके पास से 840 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाईया जब्त की गयी है. जिसकी कीमत 3,36,000/- रुपए है.
मामला पुरानी भिलाई थाना का है. दुर्ग पुलिस व्दारा प्रतिबंधित अवैध कार्यों एवं बढ़ते अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत दिनाक 11 दिसम्बर को थाना पुरानी भिलाई पुलिस व्दारा बड़ी कार्यवाही की गयी है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 840 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाईया मिली है.
जानकारी के मुताबिक़, पुलिस को सूचना मिली की 02 व्यक्ति सफेद रंग के कैरी बेग को रखकर नशीली प्रतिबंधित प्रॉक्सीको-स्पास टेबलेट को अवैध धन लाभ अर्जित करने करने के लिए ईंटा भटठी के पास दादर में ब्रिकी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए बताये स्थान ईंटा भटठी के पास दादर पहुँच गयी और छापा मारा.
इस दौरान संदेहीयो को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिनके पास से अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाई कुल 840 नग मिली. जिसकी कीमत 3,36,000/- रुपए है. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. कमल किशोर (19 वर्ष), चंद्रकांत साहू (20 वर्ष ), नितेस दास (25 वर्ष), मनीष राज ( 27 साल), पारस साहू ( 24 साल ) और अब्दुल तसलीम (26 साल) को गिरफ्तार किया है.
