Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari News: अवैध शराब के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में लाहान भी जब्त...

Dhamtari News:

Dhamtari News: अवैध शराब के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में लाहान भी जब्त...
X
By Sandeep Kumar

धमतरी। धमतरी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुये 12 आरोपियो को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 340 लीटर कच्छी महुआ शराब भी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

दरअसल, ग्राम कोपेडीह में कच्छी महुआ शराब बनाकर बेचने की शिकायत पर जिला पुलिस एवं आबकारी की अलग-अलग टीम भखारा क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह में रेड कार्रवाई की। इसी दौरान मौके से 12 आरोपियों को कुल 340 लीटर कच्छी महुआ शराब कीमती 68,000 रुपये के साथ पकड़ा गया। साथ ही लाखों के लगभग 50 क्विंटल लाहान नष्ट किया गया एवं कच्छी महुआ शराब बनाने के सामानों को नष्ट किया गया है।

आरोपियों में: (01)-कार्तिक राम बंजारे पिता झाड़ू राम बंजारे उम्र 42 वर्ष, साकिन कॉपेडीह

(02)-दुकालू पिता समारु बंजारे, उम्र 65 वर्ष, जाती सतनामी, साकिन कोपेडीह

(03)-चंद्रकुमार बंजारे पिता दुकालू बंजारे, उम्र 37 वर्ष, जाति सतनामी, साकिन कॉपेडीह

(04) खिलेश्वर चन्देल पिता बिसनाथ चन्देल उम्र 28 वर्ष साकिन कोपेडीह से 25 लीटर

(05) -अनिता गायकवाड़ पति बलराम गायकवाड़ उम्र 32 वर्ष साकीन कोपेडीह

(06) मोहिनी बंजारे पति ललित बंजारे उम्र 26 वर्ष साकीन कोपेडीह

(07)-जितेंद्र कुमार बंजारे पिता स्वर्गीय दशरथ राम बंजारे उम्र 26 वर्ष,साकीन कोपेडीह

(08)-हेमा चतुर्वेदी पति स्वर्गीय बलराम चतुर्वेदी,38 वर्ष,उम्र साकीन जरवाय,थाना रानीतरई,जिला दुर्ग, हॉल कोपेडीह

(09)-उत्तम चंदेल पिता स्वर्गीय मटारू चंदेल उम्र 60 वर्ष साकीन कोपेडी

(10)-लोकेश्वर चंदेल पिता उत्तरा चंदेल उम्र 19 वर्ष साकीन रनचिरई थाना रनचिरई,जिला बालोद हॉल कोपेडीह

(11)-कुमारी बाई चंदेल पति मोहन चंदेल उम्र 33 वर्ष साकिन कोपेडीह

(12)-दसरी बाई बंजारे पति स्वर्गीय तिहारू राम बंजारे उम्र 70 वर्ष साकीन कोपेडीह

12 आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा एवं आबकारी विभाग द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में जिला पुलिस एवं आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम सहित प्रशासन की टीम भी उपस्थित थे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story