Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari News: अवैध रेत पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने दो रेत भंडारण अनुमति निरस्त की...

Dhamtari News: कलेक्टर ने आज भरारी गांव में लगभग आधे एकड़ रकबे में रेत भंडारण के लिए वरूण कुमार साहू द्वारा ली गई अनुमति को निरस्त कर दी है। वरूण कुमार ने यह अनुमति अप्रैल 2025 में पांच वर्ष के लिए गौण खनिज साधारण रेत भंडारण के लिए ली थी

Dhamtari News: अवैध रेत पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने दो रेत भंडारण अनुमति निरस्त की...
X
By Sandeep Kumar

Dhamtari News: धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर धमतरी में अवैध रेत भंडारण, खनन और परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। आज अवैध रेत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने 2 रेत भंडारण अनुमतियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। दोनों अनुमतियां स्वीकृत सीमा से अधिक रेत भंडारित करने, अनियमितता बरतने और अवैध रेत भंडारण करने के कारण निरस्त की गयी है। इसके साथ ही दोनों अनुमतियों की प्रतिभूति राशि भी जप्त कर ली गयी है। कलेक्टर ने यह कार्यवाही छत्तीसगढ़ खनिज नियम 2009 के प्रावधानों के तहत् की है। इसे जिले में अवैध रेत के व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण में महत्वपूर्ण कार्रवाई माना जा रहा है।

कलेक्टर ने आज भरारी गांव में लगभग आधे एकड़ रकबे में रेत भंडारण के लिए वरूण कुमार साहू द्वारा ली गई अनुमति को निरस्त कर दी है। वरूण कुमार ने यह अनुमति अप्रैल 2025 में पांच वर्ष के लिए गौण खनिज साधारण रेत भंडारण के लिए ली थी। इसकी स्वीकृत भंडारण क्षमता 6 हजार घन मीटर थी। इस जगह पर निरीक्षण के दौरान स्वीकृत मात्रा से अधिक अवैध रेत पाये जाने और रेत भंडारण के लिए निर्धारित मापदंडों में अनियमितता पाये जाने पर वरूण साहू को जारी की गयी, अनुमति को निरस्त किया गया है। इसके साथ ही खनिज नियमों क उल्लंघन के लिए साहू पर 3 लाख 86 हजार 200 रूपये का जुर्माना भी अधिरोपित किया गया है।

दूसरी अनुमति दोनर गांव के लिए शैलेन्द्र कुमार नागवंशी को जून 2023 में 5 वर्ष की अवधि के लिए जारी की गयी थी। इसकी भी स्वीकृत भंडारण क्षमता 6 हजार घन मीटर थी। निरीक्षण के दौरान स्वीकृत स्थान पर रेत भंडारण में पायी गयी अनियमितताओं और अनुमति के मापदंडों के उल्लंघन पर संबंधित अनुमति निरस्त करने की कार्रवाई की गयी है तथा जमा की गयी, 50 हजार रूपये की प्रतिभूति राशि को भी जप्त कर लिया गया है।

अब तक 23 वाहन, 4 चैन माउंटेड मशीने जप्त

इसके साथ ही 10 जून से जिले में रेत के उत्खनन और परिवहन पर प्रतिबंध के बाद अब तक कुल 23 हाईवा और ट्रेक्टर वाहनों को अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। इसके साथ ही महानदी में अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से रेत का खनन करते हुए पाये जाने पर 4 चैन माउंटेड मशीनों को भी जप्त किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने इस दौरान 5 हजार घन मीटर से अधिक अवैध रेत भंडारण को भी जप्त कर लिया है।

इस अवधि में कलेक्टर द्वारा गठित संयुक्त टीम ने ग्राम ढीमरटिकुर के रेत खदानों का निरीक्षण कर 3 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 300 ट्रीप हाइवा की मात्रा की रेत अवैध रूप से भंडारित होने के कारण जप्त कर ग्राम पंचायत के सुपुर्द की है। आज खनिज विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेत का अवैध परिवहन करते अछोटा में 4, कलारतराई में 3 और तेन्दूकोन्हा में 2 ट्रेक्टर भी जप्त किये है। इसके साथ ही लोहरसी में मिट्टी ईट का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर पर भी कार्रवाई की गयी है। इन सभी ट्रेक्टरों को जप्त कर कलेक्टोरेट परिसर कम्पोजिट बिल्डिंग में सुरक्षा में रखा गया है।

अवैध रेत पर होगी कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिहवन और भंडारण में लिप्त तत्वों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने खनिज विभाग सहित जिले के राजस्व अमले को भी संभावित रेत खनन क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने अवैध रेत परिवहन के संभावित मार्गो पर भी सतत् निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि रैत के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर बिना किसी दबाव के कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story