Dhamtari Dhaba Seal: त्यौहार से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! बिना लाइसेंस चल रहे 2 ढाबे सील, दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश
Dhamtari Dhaba Seal: छत्तीसगढ़ में दिवाली त्योहार को लेकर जगह जगह निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में धमतरी जिले में बड़ी कारवाई की गयी है. जिले में दो ढाबों को सील कर दिया गया है. साथ ही ढाबा संचालकों को डायवर्सन, किरायानामा, मेंडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र और वैध खाद्य लाइसेंस समेत दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.

Dhamtari Dhaba Seal: धमतरी: छत्तीसगढ़ में दिवाली त्योहार को लेकर जगह जगह निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में धमतरी जिले में बड़ी कारवाई की गयी है. जिले में दो ढाबों को सील कर दिया गया है. साथ ही ढाबा संचालकों को डायवर्सन, किरायानामा, मेंडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र और वैध खाद्य लाइसेंस समेत दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए गए हैं.
ढाबा का किया निरक्षण
दरअसल, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने हाल ही में समय सीमा की बैठक में दिवाली त्यौहार को देखते हुए खाद्य - पदार्थों, मिठाई, ढाबा आदि के सतत निरीक्षण और कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे. जिसके तहत बुधवार को राजस्व विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा धमतरी शहर एवं आसपास संचालित ढाबों का निरीक्षण किया.
दो ढाबों को सील किया गया
निरीक्षण के दौरान स्वच्छता, खाद्य सुरक्षा एवं आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई. जांच के बाद ग्राम भोयना स्थित मुसाफिर ढाबा और अन्नपूर्णा ढाबे को सील कर दिया गया. मुसाफिर ढाबा के संचालक ने खाद्य लाइसेंस नहीं दिखाया जिसके चलते यह कार्रवाई हुई. इसके अलावा कई ढाबों में सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले.
कैमरा लगाने के निर्देश
जिन ढाबों में सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले उन्हें एक दिन के अंदर ढाबे कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही आवश्यक दस्तावेज जैसे डायवर्सन, किरायानामा, कार्यरत कर्मचारियों के मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र तथा वैध खाद्य लाइसेंस परिसर में लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने साफ कहा है कि ऐसे निरीक्षण बार बार किये जायेंगे. ताकि नागरिकों को सुरक्षित एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो सके. अगर को नियमो का उलंग्घन करेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
