Dhamtari News: महिला शिक्षिका से लूट, पर्स छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से लूट का मामला सामने आया है. महिला शिक्षिका से लूट की घटना हुई है. पैदल क्लिनिक जा रही महिला शिक्षिका से दो अज्ञात युवक ने पर्स लूट (Dhamtari Robbery News) लिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Dhamtari Crime न्यूज़
Dhamtari Crime News: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से लूट का मामला सामने आया है. महिला शिक्षिका से लूट की घटना हुई है. पैदल क्लिनिक जा रही महिला शिक्षिका से दो अज्ञात युवक ने पर्स लूट (Dhamtari Robbery News) लिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला शिक्षिका लूट
मामला सिटी कोतवाली थाने का है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हटकेशर की रहने वाली किरण धमगाय जो एक शिक्षिका है. शिक्षिका किरण धमगाय के साथ शुक्रवार शाम को बाइक सवार दो युवकों ने लूट की. उनसे पर्स छीन लिया. और उसके बाद लूटकर फरार हो गए.
पर्स छीन कर आरोपी भागे
इस सम्बन्ध में शिक्षिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने शिकायत में बताया, शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे जब वह मकई चौक पेट्रोल पंप के सामने डॉ. हीरा महावर के क्लिनिक इलाज कराने जा रही थीं, तभी अठवानी गली के पास स्कूटी खड़ी करने के बाद पैदल क्लिनिक की ओर जाते समय दो अज्ञात युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उनका पर्स लूटकर फरार हो गए. पर्स में 2500/- रूपये नगद, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेज थे.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया. जिसकी पहचान धमतरी के नयापारा वार्ड कर्मा माता चौक निवासी मुकेश यादव (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है.
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया और बताया उसके साथ एक साथी शामिल था. जो नाबालिग था. पुलिस ने आरोपी के पास से बजाज पल्सर एनएस 200 मोटर साइकिल, पर्स, 500/- रूपये नगद रूपये, 2 एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है. वहीँ, पुलिस ने अन्य बालक को पकड़कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया है.
