Begin typing your search above and press return to search.

Dhamtari: 18 डाॅक्टरों को नोटिसः जब अचानक कलेक्टर पहुंच गई जिला अस्पताल, डाॅक्टर मिले नदारद, जगह जगह गंदगी, डाॅक्टरों पर गिरी गाज

Dhamtari: 18 doctoron ko Notice:छत्तीसगढ़ के धमतरी में कलेक्टर के औचक निरीक्षण में ड्यूटी टाइम पर गायब रहने वाले डाॅक्टरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है...

Dhamtari: 18 डाॅक्टरों को नोटिसः जब अचानक कलेक्टर पहुंच गई जिला अस्पताल, डाॅक्टर मिले नदारद, जगह जगह गंदगी, डाॅक्टरों पर गिरी गाज
X
By Sandeep Kumar

18 doctoron ko Notice: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में कलेक्टर के औचक निरीक्षण में ड्यूटी टाइम पर गायब रहने वाले डाॅक्टरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर ने लापरवाह 18 डाॅक्टरों को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है। साथ ही एक दिन के वेतन काटने के भी निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है जिले में डॉक्टरों पर हुईअब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

दरअसल, धमतरी कलेकटर नम्रता गांधी अचानक जिला अस्पताल निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान अस्पताल में चारों तरफ गंदगी, बदबू और कर्मचारियों व डाॅक्टरों की अनुपस्थिति देख भड़क उठी। कलेक्टर ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए सिविल सर्जन एसके टोंडर सहित 18 डाॅक्टरों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। साथ ही एक दिन का वेतन काटने को भी कहा।

जिन कर्मचारियों व डाॅक्टरों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें डाॅ रश्मि साहू, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. आशीष खालसा, डॉ. राकेश साहू, डॉ. हर्षा जीचकर, डॉ. तेजस साहू, डॉ. रविकिरण शिंदे, डॉ. पूजा चन्द्राकर, डॉ. विभोर नंदा (सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ. उत्कर्ष नंदा (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. पीतांबर प्रधान (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. जेएस खालसा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. मेहताब अहमद (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. समीक्षा चरयाणी (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. निधि ध्रुव (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. लोकेश साहू (पैथोलॉजिस्ट) शामिल हैं।

मरीजों को परोसा जा रहा था घटिया क्वालिटी का भोजन

धमतरी जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन की क्वालिटी का भी जायजा कलेक्टर ने लिया। इस दौरान भोजन की क्वालिटी अच्छी नहीं होने पर भोजन शाखा के प्रभारी को हटाने को नोटिस जारी किया गया। साथ ही एक दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story