Begin typing your search above and press return to search.

DGP Ashok Juneja के एक्सटेंशन का सरकार ने किया आदेश जारी, देखिये क्या लिखा है

DGP Ashok Juneja: छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने...

DGP Ashok Juneja के एक्सटेंशन का सरकार ने किया आदेश जारी, देखिये क्या लिखा है
X

IPS Ashok Juneja

By Sandeep Kumar

DGP Ashok Juneja रायपुर. छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया. देखिये क्या लिखा है आदेश में...



अशोक जुनेजा 1989 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। चार अगस्त को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था। उनकी जगह नया डीजीपी बनाने के लिए जब राज्य सरकार ने आईपीएस का पैनल केंद्र को नहीं भेजा तो उसी समय माना जा रहा था कि जुनेजा कंटीन्यू करेंगे। एनपीजी ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित की थी। राज्य सरकार ने अशोक जुनेजा को 6 माह का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स को भेजा था।

24 घंटे के अंदर ही फाइल इतनी तेजी से घूमी कि मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स के द्वारा प्रपोजल स्वीकार कर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को इसकी स्वीकृति के लिए प्रपोजल भेज दिया गया। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने प्रपोजल को मंजूरी दे आदेश भी जारी कर दिया।

एक्सटेंशन का पहला केस

छत्तीसगढ़ बनने के बाद अभी तक न तो किसी डीजीपी को एक्सटेंशन हुआ है और न ही चीफ सिकरेट्री का। अशोक जुनेजा पहले डीजीपी होंगे, जिन्हें छह महीने का एक्सटेंशन मिलने जा रहा है। इससे पहले दो चीफ सिकरेट्री को एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव जरूर गया था मगर भारत सरकार ने मना कर दिया।

नक्सल मोर्च पर बड़ी कामयाबी

नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ में जिस तरह कामयाबी मिली है, उससे इसमें कोई संशय नहीं था कि अगर राज्य से प्रस्ताव जाएगा तो भारत सरकार मना कर दें। क्योंकि, पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों के खात्मे को जमकर भुनाया।

आईपीएस अशोक जुनेजा का जीवन परिचय( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अशोक जुनेजा?एनपीजी। अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ कैडर के 1989 बैच के आईपीएस हैं। मूलतः वे दिल्ली के रहने वाले हैं। एमएससी,एमटेक करने के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के लगभग सभी प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। वें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सेवा देने के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के सुरक्षा का जिम्मा भी सम्हाल चुके हैं। वर्तमान में अशोक जुनेजा नवंबर 21 से छत्तीसगढ़ के डीजीपी हैं। अशोक जुनेजा को डीजीपी बनाने के लिए राज्य सरकार ने 5 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को सुपरशीड किया हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story